Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'हाथों से जमीन खोदता रहा शख्स, निकलते गए जिंदा इंसान', देखें VIDEO

कांगो रिपब्लिक में एक सोने की खदान बारिश की वजह से ढह गई थी. वहां का रेस्क्यू वीडियो वायरल हो रहा है.

'हाथों से जमीन खोदता रहा शख्स, निकलते गए जिंदा इंसान', देखें VIDEO

कांगो के सोना खादान में फंसे थे कई लोग, रेस्क्यू की तस्वीरें वायरल.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में हाल ही में भारी बारिश की वजह से एक सोने की खदान ढह गई थी. खदान के भीतर कुछ मजदूर फंस गए थे. सही वक्त पर रेस्क्यू टीम उपकरण लेकर नहीं पहुंच पाई तो अंदर फंसे मजदूरों की जान पर आफत आ गई. वहां मौजूद एक शख्स हाथ से जमीन खोदता रहा और एक के बाद एक मजदूर निकलते रहे.

सोने की खदान के बाहर मौजूद लोगों की सूझ-बूझ से खान मजदूरों की जान जाते-जाते बची. एक बड़ी त्रासदी टली लेकिन तरीका कमाल का था. मलबे से 9  खनिक ऐसे बाहर निकले, जिसे देखकर किसी को यकीन ही नहीं होगा. इस रेस्क्यू का वीडियो वायरल हो रहा है.

हाथों से शख्स ने खोदी जमीन, निकले आदमी 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स अपने हाथों से तेजी से मलबा हटा रहा है. लोग बेहद संकरी सी जगह से बाहर आते नजर आ रहे हैं. जिंदा बचे लोगों की खुशी देखने लायक है. 

इसे भी पढ़ें- Coronavirus: कितना खतरनाक है Omicron का पांचवा वेरिएंट, जानें आगे कितना बुरा हो सकता है जनता का हाल

देखें रेस्क्यू का वीडियो- 

इसे भी पढ़ें- Coronavirus Updates: देश में दोगुनी तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 16354 केस आएं सामने, एक्सपर्टस ने बताई वजह

बेहद खतरनाक हैं कांगो गणराज्य की माइंस

कांगो के स्थानीय सोने और कोयला खानो में सुरक्षा प्रक्रियाओं और उचित उपकरणों का टोटा है. इस तरह की घटनाएं दक्षिण किवु प्रांत में बेहद आम हैं. यहां हर जगह खतरनाक खनन स्थल हैं, जहां लोगों की जान अक्सर मुश्किलों में फंस जाती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement