Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

तेंदुए के साथ कुएं में फंसी बिल्ली, जान बचाने के लिए भिड़ गई, फिर क्या हुआ, देखें VIDEO

बिल्ली अच्छी तैराक है. जुगाड़ लगाकर वह तेंदुए के ऊपर चढ़ने की कोशिश करती है. तेंदुआ बेबस नजर आता है.

तेंदुए के साथ कुएं में फंसी बिल्ली, जान बचाने के लिए भिड़ गई, फिर क्या हुआ, देखें VIDEO

तेंदुए और बिल्ली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: जान पर अगर बन आए तो बिल्ली भी तेंदुए से भिड़ सकती है. महाराष्ट्र के नासिक जिले में कुएं में गिरी एक बिल्ली ने ऐसा दम दिखाया है, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. नासिक में एक कुएं के अंदर बिल्ली और तेंदुआ, दोनों गिर गए थे लेकिन बिल्ली ने बाहर निकलने के लिए जो सूझबूझ दिखाई, उस पर लोग हैरान हैं.

एक तेंदुआ बिल्ली के पीछे पड़ गया था. बिल्ली भी भागने में तेंदुए में कम नहीं होती. बिल्ली तेंदुए से बचते-बचते कुएं में कूद गई. बिल्ली पकड़ने के चक्कर में तेंदुआ कुएं में कूद गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दोनों एक-दूसरे पर गुर्राते नजर आ रहे हैं. बिल्ली तेंदुए से डर नहीं रही है.

'तुम नौकर हो' नींद से उठी पत्नी के अचानक बदले हाव भाव, पढ़ें क्यों करने लगी पति को बेइज्जत

निडर बिल्ली ने लगाई तेंदुए पर छलांग

कुएं में गिरने के बाद भी बिल्ली की चाल पर कोई असर नहीं पड़ा. बिल्ली बिना डरे खुद को बचाने की राह तलाशने में जुट गई. बिल्ली ने सोचा तेंदुए पर चढ़कर ऊपर छलांग मार देते हैं. तेंदुआ गुर्राता रह गया लेकिन बिल्ली उसके ऊपर चढ़ गई.

बौखलाए मुर्गे ने कर दिया शख्स को लहूलुहान, गुस्से में ले ली जान 

तेंदुआ बेचारा किसी तरह एक स्टैंड पर जाकर टिक गया. बिल्ली की तरह अगर उसने छलांग लगाने की सोची होती तो जान भी जाती. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए और बिल्ली दोनों को कुएं से बाहर निकाल लिया है.

देखें तेंदुए-बिल्ली की जंग-

क्या बोले लोग?

ट्विटर पर रंजीत जाधव (@ranjeetnature) ने यह वीडियो शेयर किया है. उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि ये निडर बिल्ली है जो तेंदुए से भी नहीं डरती है. कुछ लोग कह रहे हैं कि नासिक में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement