Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

मेनका गांधी बोलीं, गधी के दूध से बने साबुन से सुंदर रहती हैं महिलाएं, वीडियो वायरल

मेनका गांधी, पर्यावरण मंत्री रह चुकी हैं. वन्य जीवन और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनका प्रेम जगजाहिर है.

मेनका गांधी बोलीं, गधी के दूध से बने साबुन से सुंदर रहती हैं महिलाएं, वीडियो वायरल

सुल्तानपुर की बीजेपी सांसद मेनका गांधी. (फाइल फोटो)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिग्गज नेता और सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) ने कहा है कि गधी के दूध से बने साबुन से जो महिलाएं नहाती हैं, वे ज्यादा सुंदर होती हैं. गधे के बने दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है.

मेनका गांधी ने कहा है कि क्लियोपैट्रा भी गधे के दूध में नहाती थी. क्लियोपेट्रा टॉलेमिक साम्राज्य की रानी थी और बहुत सुंदर थी. मेनका गांधी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मेनका गांधी ने क्लियोपैट्रा का जिक्र करते हुए कहा, 'एक बहुत मशहूर विदेशी रानी होती थी, 'क्लियोपैट्रा' वो गधे के दूध में नहाती थी. दिल्ली में गधे के दूध का साबुन 500 रुपए में बिकता है. क्यों नहीं हम लोग बकरी के दूध का साबुन बनाएं. साथ में गधे के दूध का साबुन बनाएं.'

इसे भी पढ़ें- मानहानि केस में सजा के खिलाफ अपील करेंगे राहुल गांधी, कल सूरत जाने की तैयारी

गधी के दूध से बना साबुन रखता है औरतों को सेहतमंद 

मेनका गांधी ने कहा, 'कितने दिन हो गए आप लोगों को गधे देखे हुए? कम हो गए हैं या खत्म हो गए हैं. धोबी का काम भी खत्म हो गया है. लद्दाख में उन्होंने गधों से दूध निकालना शुरू किया और गधे के दूध से साबुन बनाया. गधी के दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है.

यह भी पढ़ें- जहां था अमित शाह का प्रोग्राम वहीं हुआ धमाका, बिहार में हिंसा पर भिड़ी बीजेपी और जेडीयू 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा बयान

मेनका गांधी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. लोग पूछ रहे हैं कि ऐसा सच में होता है क्या. कुछ लोग लिख रहे हैं कि अगर इतना ही फायदेमंद है गधी, तो हर घर में उसे पाल लेना चाहिए. सुंदरता भी बनी रहेगी और सेहत भी. मेनका गांधी सुल्तानपुर के बल्दीराय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह बातें कही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement