Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Viral Video: पंडित ने बिना माचिस के महज मंत्रों की शक्ति से हवन कुंड में जला दी आग

हवन कुंड में अग्नि जलते ही पास में खड़े पुजारी और बैठे सभी भक्त जोर-जोर से ताली बजाने लगते हैं. वीडियो देखकर भी नहीं कर पाएंगे यकीन.

Viral Video: पंडित ने बिना माचिस के महज मंत्रों की शक्ति से हवन कुंड में जला दी आग

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जिसे देखने के बाद आंखों पर विश्वास करना मुश्किल हो जाता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया से सामने आया है. इसमें एक पंडितजी को बिना माचिस के हवन कुंड में आग जलाते हुए देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि पंडित जी ने अपने मंत्रों की शक्तियों से हवन‌ कुंड में आग प्रज्वलित कर डाली. हालांकि हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते. वहां मौजूद लोग पंडितजी को हवन कुंड में इस तरह आग जलाते देख हैरान थे.

पंडितजी के हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करने के वीडियो में देखा जा सकता है कि वह खड़े होकर काफी देर तक मंत्र पढ़ते हैं. मंत्र पढ़ने के बाद वह हवन के लिए रखी लकड़ियों पर सिर्फ पानी छिड़कते हैं. पानी छिड़कने के बाद पहले इसमें से धुंआ निकलता है और फिर इसमें आग लग जाती है. पास में खड़े पुजारी और बैठे सभी भक्त जोर-जोर से ताली बजाने लगते हैं. लोग हवन कुंड में आग प्रज्वलित होने की वजह जानने के लिए उत्सुक दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Ludo Game: लूडो में पति के पैसे हारने पर महिला ने खुद को लगाया दांव पर, मकान मालिक के साथ खेल रही थी जुआ

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर 'नरेंद्र सिंह' नाम के यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है 'भक्ति की शक्ति, मंत्र की ध्वनि शक्ति विज्ञान से प्रज्जवलित हुई अग्नि.' वायरल वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. यूजर्स इसे भक्ति की शक्ति मान रहे हैं जबकि कुछ यूजर्स इसके पीछे केमिस्ट्री साइंस होने का दावा कर रहे हैं.

कैसे लगती है आग ?

आग लगने के लिए किसी ज्वलनशील चीज जैसे कि लकड़ी, कागज या कोयले की जरूरत होती है. इसके अलावा ऑक्सीजन एक अहम जरूरत है. जब किसी चीज का तापमान उसके ज्वलनांक तक पहुंच जाता है तो उसमें आग लग जाती है और वह वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन की मदद से जलती रहती है. कोई भी चीज बिना ऑक्सीजन के नहीं जल सकती. हां अगर आग वाली जगह तक ऑक्सीजन की पहुंच रोक दी जाए तो आग बुझ सकती है.

यह भी पढ़ें- Youtube ने शेयर की साल टॉप 10 वीडियो की लिस्ट, जानिए किसे मिली नंबर 1 पर जगह?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement