Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

मुर्गी के अंडे समझकर दो Golf Ball निगल गया सांप, स्पेशल टेक्नीक की मदद से बची जान

Viral तस्वीरों में सांप के गले में फंसी दोनों बोल्स को साफ देखा जा सकता है. जाहिर है इन गेंदों के गले में फंसने के बाद सांप को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा होगा.

मुर्गी के अंडे समझकर दो Golf Ball निगल गया सांप, स्पेशल टेक्नीक की मदद से बची जान
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर एक बेहद अजीबोगरीब तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल फोटो एक सांप की है जिसके गले में कुछ फंसा हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, यह सांप मुर्गी के अंडे समझकर दो गोल्फ की गेंदों को निगल लिया था जिसके बाद गेंद बुरी तरह उसके गले में फंस गईं. फोटो नॉर्दर्न कोलोराडो वाइल्डलाइफ सेंटर (Northern Colorado Wildlife Center) के फेसबुक पेज पर शेयर की गई है.

मामाले की जानकारी देते हुए वाइल्डलाइफ सेंटर ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, हमारी टीम को इस बुलस्नेक की मदद करने के लिए बुलाया गया था. सांप मुर्गी के अंडे समझकर दो गोल्फ की गेंदों को निगल चुका था और फिर ये गेंद उसके गले में फंस गई. अपनी इस पोस्ट में वाइल्डलाइफ सेंटर ने सांप की कुछ तस्वीरें भी शेयर की.

यहां देखें तस्वीरें-

इन तस्वीरों में सांप के गले में फंसी दोनों बोल्स को साफ देखा जा सकता है. जाहिर है इन गेंदों के गले में फंसने के बाद सांप को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा होगा. हालांकि, वन्यजीव केंद्र के कर्मचारियों ने मिलकर विशेष तकनीकों का उपयोग कर सांप की मदद करने की कोशिश की और बिना सर्जरी के करीब 30 मिनट बाद उसके गले से इन गेंदों को निकाला जा सका. 

यह भी पढ़ें- Shocking Video: गंगा किनारे लगा मरी हुई मछलियों का ढेर

फोटो में सांप के गले में फंसी गेंदों को भी दिखाया गया है. मामले को लेकर वन्यजीव अधिकारियों ने कहा, फिलहाल सांप एकदम ठीक है. हमने इसे खाना भी खिलाया है. 

यह भी पढ़ें- Electricity Bill: बिजली का बिल आ गया 3,000 करोड़ रुपये, अस्पताल पहुंच गया शख्स!

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement