Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Scary Teacher: स्कूल में बच्चों ने की शैतानी, टीचर ने दी ऐसी सजा, VIDEO देखकर कांप जाएंगे आप

Andhra Pradesh News: शैतानी से नाराज होकर टीचर ने बच्चों को नंगे पांव तपती धूप में तारकोल की गर्म सड़क पर खड़ा कर दिया.

Scary Teacher: स्कूल में बच्चों ने की शैतानी, टीचर ने दी ऐसी सजा, VIDEO देखकर कांप जाएंगे आप

टीचर ने बच्चों को धूप में नंगे पैर खड़ा कर दिया.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Visakhapatnam News- स्कूल में शरारत करने पर स्टूडेंट्स को सजा मिलना आम बात है. कई बार बच्चों के व्यवहार से परेशान होकर टीचर कुछ ज्यादा ही नाराज हो जाते हैं. ऐसे में टीचर कोई इस तरह की सजा दे देते हैं, जो चर्चा का सबब बन जाती है. ऐसी ही सजा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले में एक सरकारी स्कूल के टीचर ने बच्चों को दी है, जिसे देखकर हर कोई यह कह बैठा कि टीचर कितना क्रूर है. इस सजा के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर हुए हैं, जो जमकर वायरल हो रहे हैं.

बच्चों को नंगे पांव खड़ा किया धूप में

मामला विशाखापत्तनम जिले के सीथम्माधारा इलाके का है, जहां एक सरकारी प्राथमिक स्कूल के टीचर ने बच्चों को क्रूर सजा दे दी है. दरअसल स्कूल में छात्र कथित तौर पर बेहद शैतानी कर रहे थे. छात्रों के इस कथित खराब व्यवहार को देखकर टीचर नाराज हो गए. उन्होंने सभी बच्चों को स्कूल परिसर के बाहर तारकोल की तपती सड़क पर धूप में नंगे पांव खड़ा कर दिया. इससे बच्चों के पैरों के तलुए झुलस गए और वे रोने लगे. इसके बावजूद टीचर ने बहुत देर तक उन्हें ऐसे ही खड़ा रखने के बाद वापस अंदर स्कूल में बुलाकर जूते पहनाए.

बच्चों के माता-पिता भड़के, अधिकारियों से की शिकायत

स्कूल के बाहर बच्चों को बेहद तपती धूप में ऐसी सजा पाते देखकर सड़क से गुजरने वाले लोग भी हैरान हो गए. बाद में अपने बच्चों को ऐसी सजा मिलने की जानकारी पाकर उनके माता-पिता भी नाराज हो गए. उन्होंने टीचर की शिकायत शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से की है. अधिकारियों ने मामले की जांच कराने की बात कही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement