Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

जलती चिता से उड़ने लगे नोट, आग बुझाने दौड़े लोग, जानिए क्या है पूरा मामला

Viral News: घटना परगना जिले के बशीरहाट के घोजाडांगा इलाके की है. मृतक निमाई सरदार की बीते रविवार को मौत हो गई थी. वह टैक्सी चलाता था और कमाई के सारे पैसों को तकिये में छिपाकर रखता था.

जलती चिता से उड़ने लगे नोट, आग बुझाने दौड़े लोग, जानिए क्या है पूरा मामला

currency notes blown from pyre

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में उस समय हड़कंप मच गया जब जलती से चिता से 500-500 रुपये के नोट उड़ने लगे. नोट उड़ता देख लोग भी अचंभित रह गए. उन्होंने तुरंत चिता की आग बुझाई और नोटों के बाहर निकाला. यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

जानकारी के मुताबिक, परगना जिले के बशीरहाट के घोजाडांगा इलाके में रहने वाले निमाई सरदार की बीते रविवार मौत हो गई थी. निमाई वैन चलाता था. उसके कोई औलाद नहीं थी. इसलिए उसकी चिता को मुखाग्नि देने के लिए भतीजे पंचानन सरदार को बुलाया गया. श्मशान में निमाई की चिता को जैसे ही आग लगाई गई 500-500 रुपये के नोट उड़ने लगे. 

तकिये में छिपा रखे थे 500-500 के नोट
दरअसल, निमाई अपनी कमाई के सारे पैसे तकिये और अपने गद्दे में छुपाकर रखता था. दाह संस्कार के दौरान मृतक के तकिये और गद्दे को चिता पर रखा गया था. जब गद्दा और तकिया आग में जलने लगा तो उसमें भरे नोट आग के धुएं में उड़ने लगे. यह नजारा देख सभी हैरान रह गए. लोगों ने आनन-फानन में चिता की आग बुझाई और तकिये-गद्दे से नोटों को जलने से बचा लिया.

ये भी पढ़ें- Viral Video: शराबबंदी वाले बिहार में एक दिन में दो जगह शराब लूट, एक्सीडेंट वाली 

भतीजे पंचानन सरदार ने बताया कि तकिये के भीतर एक छोटा सा बैग था. जिसमें चाचा ने पैसे छुपाकर रखे थे. बैग में 500-500 रुपये की गड्डी भरी पड़ी थी. इनमें से 16,000 की नोट कुछ जल गई थी. उन्होंने बताया कि इन जली नोटों बदलकर उन्हें 7 हजार 150 रुपये मिल गए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement