Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Tata Punch Burn: 100 की स्पीड पर दौड़ रही थी Tata Punch, अचानक बनी आग का गोला, देखें खौफनाक Video

Tata Punch Fire Video: कार के मालिक ने महज एक महीने पहले ही उसे खरीदा था. घटना के समय उसका पूरा परिवार कार में था, जो बाल-बाल बच गया.

Tata Punch Burn: 100 की स्पीड पर दौड़ रही थी Tata Punch, अचानक बनी आग का गोला, देखें खौफनाक Video

Tata Punch Burning Video

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Tata Motors News- स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की कम बजट एसयूवी Tata Punch इस समय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में है. लेकिन गुजरात में एक परिवार हाईवे पर करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ रही टाटा पंच में अचानक आग लग जाने के कारण बाल-बाल बच गया है. कार के इंजन में अचानक किसी फॉल्ट के कारण आग लग गई और कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. इस खौफनाक घटना का वीडियो अब सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है.

NH-48 पर नवसारी जिले में हुई दुर्घटना

टाटा पंच कार में आग लगने की यह दुर्घटना NH-48 पर गत् 1 अप्रैल को हुई. कार मालिक प्रबल बोरदिया के मुताबिक, वे अपने परिवार के साथ नई टाटा पंच एसयूवी में बैठकर 1 अप्रैल को गुजरात से मुंबई आ रहे थे. जब उनकी कार हाईवे पर नवसारी जिले में अलीपुर गांव के पास बने ओवरब्रिज पर पहुंची तो अचानक उन्हें कार के बाएं हेडलैंप में से तेज काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. उन्होंने तत्काल कार रोककर जांच की, तब तक बोनट में तेज आग लग चुकी थी. 

9 लाख की कार 9 मिनट से भी कम समय में खाक

प्रबल के मुताबिक, बोनट में आग देखकर उन्होंने जल्दी से अपने परिवार को नीचे उतारा और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. इतनी देर में कार ने बेहद तेज आग पकड़ ली और धू-धूकर जलने लगी. प्रबल ने बताया कि उन्हें कार से अपना सामान उतारने का भी मौका नहीं मिला. उनकी 9 लाख रुपये की कार 9 मिनट से भी कम समय में खाक हो गई. फायर ब्रिगेड ने आकर आग को बुझाया, लेकिन तब तक वह पूरी तरह राख हो चुकी थी.

Tata Punch Burning Video

एक महीना पहले खरीदी थी, पहली सर्विस भी नहीं हुई थी

प्रबल ने बताया कि उन्होंने इस कार को महज एक महीने पहले खरीदा था. यह करीब 9 लोख रुपये का Tata Punch AMT Accomplished वेरिएंट था. कार की पहली सर्विस भी अब तक नहीं हुई थी. उन्होंने इस कार में एक भी एसेसरीज बाहर से नहीं लगवाई थी यानी उनकी कार में कोई कट या मॉडीफिकेशन नहीं था, जिसके चलते आग लग जाती. उन्होंने इस घटना की FIR नवसारी पुलिस स्टेशन में कराई है. आग लगने का कारण अब तक पता नहीं है. इसके लिए स्थानीय टाटा गैराज से इंजीनियर बुलाया गया था, लेकिन अब तक कुछ भी पता नहीं चला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement