Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

PM Modi पर भद्दी टिप्पणी करने वाले बिलावल कितने दूध के धुले, पाकिस्तान में खिला चुके हैं कई गुल

11 साल बड़ी ​पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी से संबंधों को लेकर खासा चर्चाओं में रहे थे बिलावल. पाकिस्तानी राजनीति में खुलासे के बाद मचा था घमासान.

PM Modi पर भद्दी टिप्पणी करने वाले बिलावल कितने दूध के धुले, पाकिस्तान में खिला च�ुके हैं कई गुल
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर भद्दी टिप्पणी कर सुर्खियों में आए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो दूध के धुले नहीं है. उनकी राजनीति में कारनामों से भी ज्यादा चर्चा अपने से 11 साल बड़ी हिना रब्बानी खार के साथ लव अफेयर को लेकर रही है. आज से 10 साल पहले हिना के पाकिस्तानी विदेश मंत्री बनने के बाद बिलावल भुट्टो के साथ उनका नाम जोड़ा गया था. अब बिलावल पाकिस्तान के विदेश मंत्री हैं तो उन्होंने फिर से हिना रब्बानी को अपने साथ जोड़ते हुए उप विदेश मंत्री बनवाया है.

11 साल बड़ी हिना रब्बानी से थे अफेयर के चर्चे

बिलावल भुट्टो को अपने से 11 साल बड़ी हिना रब्बानी खान के से प्रेम संबंधों का खुलासा 2012 में हुआ था. उस समय बिलावल भुट्टो की उम्र करीब 24 साल की थी, जबकि हिना रब्बानी 35 साल की थी. एक बांग्लादेशी अखबार ने दोनों के संबंधों का खुलासा किया था. इसका पता लगते ही पाकिस्तान की राजनीति में बवाल हो गया था. हिना रब्बानी खार को उस समय राज्यमंत्री बनाया गया था. हिना रब्बानी खार 2011 से 2013 तक पाकिस्तान की 21वीं विदेश मंत्री रह चुकी है. 

इमरान खान में विदेश मंत्री होने के बावजूद खिलाफ थे बिलावल

इमरान खान सरकार में विदेश मंत्री बनाए जाने के बावजूद​ बिलावल खान इमरान के खिलाफ थे. उन्होंने बिलालव की काफी आलोचना भी की थी. उन्हें लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थानों का सम्मान करने की सलाह दी थी. बिलावल ने कहा था कि इमरान खान अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही बाहर कर दिए गए. इसकी वजह उनकी गलत नीतियां थी. बिलावल ने इमरान के खिलाफ जमकर जहर बरसाया था. 

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बिलावल का किया पलटवार

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बिलावल की ​टिप्पणी पर पाकिस्तान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जहां ओसामा बिन लादेन को शहीद के तौर पर पेश किया जाता है रहा है. यह मसूद अजहर, साजिद मीर, दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को शरण देता है. उन्होंने कहा कि कोई और दूसरा देश आतंकवादियों को शरण देकर शेखी नहीं बघार सकता.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement