Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

चीन में खेला जा रहा ये कौनसा खेल? विदेश मंत्री के बाद अब रक्षा मंत्री 2 हफ्तों से लापता

China Defense Minister Missing: शी शांगफू ने मार्च 2023 में रक्षा मंत्री पद की शपथ ली थी. वह पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना में स्टेट काउंसिलर के पद पर भी रह चुके हैं.

चीन में खेला जा रहा ये कौनसा खेल? विदेश मंत्री के बाद अब रक्षा मंत्री 2 हफ्तों से लापता

China Defense Minister li Shangfu

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: दुनिया के सामने चीन भले ही अपने आपको कितना भी ताकतवर देश दिखाने की कोशिश करे लेकिन अंदरूनी वह विद्रोह का सामना कर रहा है. इस बात का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले कुछ समय में चीन में एक के बाद एक बड़े नेता और टॉप के अधिकारी गायब हो रहे हैं. विदेश मंत्री किन गांग के बाद अब देश के रक्षा मंत्री ली शांगफू पिछले दो हफ्ते से लापता हैं. इन नेताओं के गायब होने के पीछे राष्ट्रपति शी जिनपिंग का हाथ बताया जा रहा है.

चीन के रक्षा मंत्री के लापता होने का मुद्दा जापान में अमेरिका के राजदूत रैहम इमैनुअल ने उठाया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा , 'पहले विदेश मंत्री किन गांग लापत हुए. इसके बाद रॉकेट फोर्स कमांडर और अब रक्षा मंक्षी ली शांगफू को दो हफ्ते से नहीं दिख रहे हैं. बेरोजगारी की इस दौड़ को कौन जीतना चाहता है? चीन का युवा या फिर जिनपिंग कैबिनेट? बता दें कि जिनपिंग पिछले हफ्ते एक बयान भी दिया था. जिसमें उन्होंने सेना को अखंड़ता और एकता बनाए रखने की अपील की थी.

29 अगस्त को आखिरी बार देखे गए चीनी रक्षा मंत्री
एक रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री ली शांगफू को आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर 29 अगस्त को देखा गया था, जब उन्होंने बीजिंग में तीसरे चीन-अफ्रीका शांति और सुरक्षा फोरम में भाषण दिया था. अमेरिका का अनुसार इसके पीछे राष्ट्रपति शी जिनपिंग का हाथा है.

पढ़ें- 'सनातन धर्म को खत्म करना चाहता है ये घमंडी गठबंधन', MP में INDIA पर बरसे पीएम मोदी

चीन की राजनीति में कब शामिल हुए शांगफू
ली शांगफू ने मार्च 2023 में रक्षा मंत्री पद की शपथ ली थी. वह पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना में स्टेट काउंसिलर के पद पर भी रह चुके हैं. शांगफू ने अगस्त 1982 में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) में शामिल हुए थे. उनके पास डॉक्टर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री है. वह पार्टी की वर्तमान केंद्रीय समिति के सदस्य भी हैं, जो टॉप नेताओं का एक समूह है.

इससे पहले चीन के विदेश मंत्री किन गैंग एक महीने से ज्यादा समय तक लापता रहे थे. बाद में जुलाई में उन्हें विदेश मंत्री पद से हटा दिया गया था. गैंग को 25 जून से सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया था. आखिरी बार उन्होंने बीजिंग में रूस के उप विदेश मंत्री एंट्री रुडेंको से मुलाकात की थी. किन को राष्ट्रपित जिनपिंग का करीबी माना जाता था. लेकिन जिनपिंग नीतियों की आलोचना करना उन्हें भारी पड़ गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement