Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Innovation Patent: आधे से ज्यादा आविष्कारों को पेटेंट कराता है चीन, सुपर पावर की रेस में कैसी है भारत की स्थिति

Innovation में अमेरिका, चीन और जापान जैसे देश भारत से कहीं आगे हैं जिससे सुपर पावर मुल्क की होड़ में भारत की दावेदारी कमजोर होती दिखती है.

Latest News
Innovation Patent: आधे से ज्यादा आविष्कारों को पेटेंट कराता है चीन, सुपर पावर की रेस में कैसी है भारत की स्थिति
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: इनोवेशन के लिए अच्छी खबर ये है कि साल 2021 में 3.4 मिलियन पेटेंट फाईल किए गए. ये अब तक का उच्चतम स्तर है. इससे पहले 2018 में 3.3 मिलियन पेटेंट फाइल किए गए थे. पेटेंट फाइल करने में एशिया का हिस्सा भी बढ़ा है. दुनिया के दो तिहाई पेटेंट अब एशिया से दाखिल किए जा रहे हैं. चीन दुनिया के करीब-करीब आधे पेटेंट फाइल करता है. वहीं भारत का प्रदर्शन सुधरा है लेकिन अभी भी पेटेंट फाइल करने के मामले में भारत चीन से अभी 25 गुना पीछे है.

चीन तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्र में लगातार अपने निवेश को बढ़ाता जा रहा है. पिछले साल चीन ने 1.5 मिलियन से ज्यादा पेटेंट फाइल किए थे. कुल पेटेंट का ये करीब 46% था. पेटेंट फाइल करने वाले टॉप 10 देशों में से अकेले चीन ने बाकी 9 देशों से ज्यादा पेटेंट दाखिल किए है. चीन और अमेरिका के बीच पेटेंट फाइल करने में बहुत बड़ा अंतर है. चीन अमेरिका से दुगने से ज्यादा पेटेंट के लिए आवेदन करता है. इस साल चीन ने बीते साल के मुकाबले 5.9% ज्यादा पेटेंट फाइल किए हैं.

हर 11 मिनट में जाती है एक 'श्रद्धा' की जान, UN चीफ ने कहा- घर वाले या पार्टनर ही करते हैं हत्या  

6वें नंबर पर है भारत 

पेटेंट फाइल करने में भारत का स्थान दुनिया में छठा है. पिछले साल के मुकाबले भारत ने एक स्थान बेहतर किया है. जर्मनी एक स्थान नीचे आया है. इस साल भारत ने 61,573 पेटेंट फाइल किए. बीते साल के मुकाबले ये 8.5% ज्यादा है. पेटेंट हासिल करने के मामले में भी भारत छठे स्थान पर रहा. भारत को 30,721 पेटेंट हासिल हुए. पिछले साल के मुकाबले ये 10 प्रतिशत ज्यादा है. भारत पेटेंट हासिल करने में डबल डिजिट में ग्रोथ कर पाने वाले कुछ चुनिंदा देशों में शामिल है.  

चीन बना बैठा है दिग्गज

पेटेंट दाखिल करने और उसे हासिल करने में एक समय लगता है. इस कारण से किसी साल में दाखिल पेटेंट और हासिल पेटेंट की तुलना नहीं की जा सकती. साल 2021 में दुनिया भर में 1.76 मिलियन पेटेंट प्रदान किए गए. चीन को सबसे ज्यादा 6,95,946 पेटेंट हासिल हुए. दूसरे नम्बर पर अमेरिका है जिसे 3,27,307 पेटेंट मिले.  इसके बाद जापान (1,84,372) और कोरिया(1,45,882)  और यूरोपियन (1,08,799) का नम्बर था. 

भारत को 30,721 पेटेंट हासिल हुए. भारत के बाद ब्राजील (26,872), रूस(23,662), कनाडा (22,687)और जर्मनी 21,113 का स्थान आता है. वहीं अगर पिछले साल के मुकाबले देखा जाए तो ब्राजील को 31. 7% ज्यादा पेटेंट मिले है. डबल डिजिट ग्रोथ दिखाने वाले देशों में जर्मनी (22%) और भारत (16.5%) भी शामिल रहे हैं.

Twitter, Meta और Amazon के बाद Google भी करेगा छंटनी, 10,000 लोगों की नौकरी पर खतरा 

किन कंपनियों का है दबदबा

पेटेंट हासिल करने वाले टॉप 10 कंपनियों मे से चीन की 3 कंपनियां है. ह्यूवाई (Huawei) ने सबसे ज्यादा 6,952 पेटेंट हासिल किए. चीन की Oppo कंपनी को 2,208 और BOE कंपनी को 1,980 पेटेंट मिले हैं. दूसरे नम्बर पर अमेरिकी कंपनी क्वॉलकॉम (Qualcomm) का नाम आता है. इसे 3,931 पेटेंट मिले हैं. कोरिया की Samsung और LG को 3,041 और 2,885 पेटेंट मिले हैं.

'भारत से अच्छे रिश्ते रखना है प्राथमिकता', रूसी राजदूत ने यह बात कहकर जीता सबका दिल

महिलाओं की बढ़ी हिस्सेदारी

साल 2021 में जितने भी पेटेंट दाखिल किए गए थे उनके कुल आविष्कारकों में से 16.5 % महिलाएँ है. जबकि साल 2007 में महिलाओं की भागीदारी महज 10.6 % थी. वहीं इस बार एक तिहाई पेटेंट आवेदनों में से एक महिला आविष्कारक शामिल है. वहीं साल 2007 में  एक महिला आविष्कारक 20.5 % थे. साल 2021 में महिला आविष्कारकों के प्रतिशत के हिसाब से स्पेन (25.7%) और तुर्की (24.2%)पहले और दूसरे नम्बर पर है, जहां पर करीब एक चौथाई आविष्कार महिलाएं हैं. वहीं चीन 23.7% आविष्कारक महिलाएं हैं. वहीं सबसे कम महिला आविष्कारों में भारत (10.2%), जापान (9.8%) और आस्ट्रिया (8.6%) शामिल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement