Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

फाइजर वैक्सीन पर पूछा सवाल तो WEF में नजरअंदाज कर गए CEO, जानिए क्यों

फाइजर वैक्सीन के CEO ने कोविड वैक्सीन पर किए गए सवालों को टाल दिया. वह मीडिया के सावलों से बचते नजर आए.

फाइजर वैक्सीन पर पूछा सवाल तो WEF में नजरअंदाज कर गए CEO, जानिए क्यों

Pfizer वैक्सीन को लेकर अब उठ रहे हैं सवाल.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: अमेरिका स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर के CEO अल्बर्ट बोरला (Albert Bourla) वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान सवालों से ऐसे घिरे कि उन्हें जवाब देने की जगह थैंक्यू कहना पड़ा. बैठक के दौरान लोगों ने कोविड वैक्सीन के प्रभावी होने को लेकर कुछ सवाल किया, जिसके बाद वह जवाब देने से बचते नजर आए. सवालों को लगातार नजरअंदाज करने की वजह से लोग कह रहे हैं कि कोविड वैक्सीन फेक निकली है. हालांकि यह सच्चाई नहीं है.

रिबेल न्यूज के एक पत्रकार ने फाइजर के CEO से कई सवाल पूछे. पत्रकार ने सवाल किया कि क्यों वैक्सीन निर्माता ने इस तथ्य को छिपाया कि इसके लगने के बाद भी कोविड वायरस का फैलाव नहीं रुकता है.  फाइजर प्रमुख ने बार-बार इन सवालों को टाल दिया. उन्होंने थैंक्यू और हैव अ नाइस डे बोलकर किनारा कर लिया.

वीडियो में पत्रकार यह कहता नजर आ रहा है, 'फाइज की ओर दावा किया गया था कि यह 100 प्रतिशत प्रभावी था. फिर 90 प्रतिशत, फिर 80 प्रतिशत, फिर 70 प्रतिशत, लेकिन अब हम जानते हैं कि वैक्सीन से कोविड संक्रमण का फैलाव नहीं रुकता है. आप इसे रहस्य क्यों रखते हैं.'

Uric Acid Problem: यूरिक एसिड की समस्या से हैं परेशान तो Diet में शामिल करें ये 5 जूस, कंट्रोल हो जाएगा यूरिक एसिड


पत्रकार ने फाइजर प्रमुख का लगातार पीछा किया. वह कोई जवाब नहीं दे रहे थे. पत्रकार ने यह भी कहा कि यह समय दुनिया से माफी मांगने और उन देशों को रिफंड देने का है, जिन्हें पैसे खर्च करने पर भी प्रभावी टीके नहीं मिले.

Sugar Remedy: ब्लड में मौजूद शुगर को बाहर कर देगा इन पत्तियों से बना काढ़ा, डायबिटीज का है ये तगड़ा इलाज 

क्यों बरपा है वैक्सीन पर हंगामा, क्या है सच्चाई?

अल्बर्ट बोरला की चुप्पी को लेकर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. लोग दावा कर रहे हैं कि कोविड वैक्सीन फेक है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग फाइजर को घेर रहे हैं. सही तथ्य यह है कि कोई भी वैक्सीन, कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में सक्षम नहीं है. वैक्सीन से शरीर को केवल बेहतर प्रतिरक्षा मिल सकती है, जो बीमारियों से लड़ने में शरीर की मदद करती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement