Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

21 साल की अमेरिकी Vlogger से गैंगरेप पर पाक शर्मसार, पाकिस्तानी बोले- यह 'Symbol of disgrace'

अमेरिकी युवती को सोशल मीडिया पर दोस्त बने युवक ने पंजाब बुलाया और दोस्तों के साथ गैंग रेप कर दिया. पाकिस्तानियों ने कहा- जब पाकिस्तानी ही इस देश में सुरक्षित नहीं हैं, तो विदेशी कैसे हो सकते हैं.

21 साल की अमेरिकी Vlogger से गैंगरेप पर पाक शर्मसार, पाकिस्ता�नी बोले- यह 'Symbol of disgrace'

सांकेतिक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पाकिस्तान की कानून व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है. एक 21 साल की अमेरिकी Vlogger (वीडियो स्टोरी बनाने वाले) व सोशल एक्टिविस्ट युवती के साथ उसके होटल के कमरे में ही गैंगरेप किया गया. यह घटना इंटरनेट पर आते ही खुद पाकिस्तानियों के सिर शर्म से झुक गए. तमाम पाकिस्तानी नागरिकों ने इंटरनेट पर अपनी ही सरकार को जमकर ट्रोल किया है और इसे देश की छवि के लिए 'Symbol of disgrace' करार दिया है. 

सोशल मीडिया पर उबल पड़े पाकिस्तानी नागरिक

अपने देश में हुई इस शर्मनाक घटना की जानकारी ऑनलाइन मिलने के बाद पाकिस्तानी नेटीजन्स का गुस्सा फूट गया. उन्होंने हजारों लोगों ने युवती के साथ संवेदना जताई और इसे 'बेशर्मी' वाला काम बताया. नेटीजन्स ने पाकिस्तान सरकार से आरोपियों के खिलाफ सबसे कठोर कार्रवाई करने की मांग की. 

यह भी पढ़ें- Pakistan Gang Rape: 21 साल की अमेरिकन व्लॉगर से पाकिस्तान में गैंग रेप, एक्शन में आई सरकार

अपने देश की न्याय व्यवस्था पर उठाए सवाल

पाकिस्तानियों ने सोशल मीडिया पर लिखा- जब पाकिस्तानी ही इस देश में सुरक्षित नहीं हैं, तो विदेशी कैसे हो सकते हैं. उन्होंने अपने देश की न्याय व्यवस्था को भी कटघरे में खड़ा किया और कहा कि ऐसी घटनाओं का कारण इन गुनाहों में सही न्याय नहीं होना है. 

टूरिस्ट सेफ्टी का उठाया सवाल

एक यूजर ने ट्वीट किया, उस युवती के साथ जो हुआ, वह बेहद शर्मनाक है. हम पहले ही टूरिज्म रैंकिंग में 83वें नंबर पर और टूरिस्ट सेफ्टी इंडेक्स (0-33 तक बढ़ते क्रम में मोस्ट डेंजरस) में 26वें नंबर पर हैं. ऐसे अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए, लेकिन समाज को भी ऐसे जघन्य काम करने वाले लोगों को स्वीकार करने पर रोक लगानी चाहिए.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का पासपोर्ट फिसड्डी साबित, टॉप पर है जापान और भारत की रैंकिंग....

पिछले सप्ताह पाकिस्तानी पंजाब की है घटना

पाकिस्तानी अखबार Dawn की रिपोर्ट के मुताबिक, गैंगरेप की यह घटना पिछले सप्ताह पाकिस्तान के पंजाब राज्य में हुई थी. अमेरिकी युवती पंजाब के डेरा गाजी खान (Dera Ghazi Khan) इलाके के फोर्ट मोनोर (Fort Monroe) हिल स्टेशन पर एक होटल में ठहरी हुई थी, जहां 17 जुलाई की रात में उसके कमरे में ही गैंगरेप किया गया. 

7 महीने से देश में थी युवती, सोशल मीडिया पर बने दोस्त ने किया रेप

डेरा गाजी खान के डिप्टी कमिश्नर अनवर बरयार के मुताबिक, अमेरिकी युवती टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान आई थी और करीब 7 महीने से देश में घूम रही है. वह सोशल मीडिया पर दोस्त बने मुजमल सिपरा (Muzmal Sipra) के बुलावे पर कराची (Karachi) से फोर्ट मोनोर पहुंची थी. मुजमल सिपरा का घर पंजाब के राजनपुर (Rajanpur) जिले में है, जो लाहौर (Lahore) से करीब 550 किलोमीटर दूर है. रविवार को युवती उसके घर भी गई थी.

यह भी पढ़ें- कौन है Rizwan Ashraf? पाकिस्तान से नूपुर शर्मा की हत्या करने आया भारत, पूछताछ में सामने आई ये डिटेल

युवती के साथ मुजमल ने ही अपने दोस्त शहजाद के साथ 17 जुलाई की रात को होटल के कमरे में गैंगरेप किया. इस घटना की जानकारी सभी को तब मिली, जब युवती ने फोर्ट मोनोर के बॉर्डर मिलिट्री पुलिस (BMP) स्टेशन में FIR दर्ज कराई. युवती ने कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी मुजमल पर लगाया. BMP ने मुजमल, शहजाद और एक स्थानीय युवक अजान खोसा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement