Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ये हैं दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट, जानिए कैसे तय होती है इनकी रैंकिंग

Powerful Passport: साल 2023 के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लिस्ट सामने आ गई है तो चलिए देखते हैं कि किस देश का पासपोर्ट सबसे ज्यादा ताकत वाला है.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट, जानिए कैसे तय होती है इनकी रैंकिंग
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: विदेश में सफर के लिए यात्रियों के पा अपने देश का पासपोर्ट होना ही चाहिए. इसके पासपोर्ट इस बात की पहचान होता है कि वह व्यक्ति किस देश का नागरिक है. कुछ देश ऐसे होते हैं जिनके नागरिकों को भाग्यशाली होते हैं क्योंकि उनके देश के पासपोर्ट के पास खास शक्तियां होती हैं. हाल ही में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैकिंग भी जारी कर दी गई. यह रैंकिंग यह बताती है कि कौन सा पासपोर्ट कितना शक्तिशाली है.

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की लिस्ट लंदन की ग्लोबल सिटिजनशिप एंड रेसिडेंस एडवाइजरी फर्म हेनले एंड पार्टनर्स जारी करती है. इसने ही इस बार भी साल 2023 के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है. बता दें कि इस रैंकिंग में एक बार फिर टॉप पर जापान है. इस लिस्ट में सिंगापुर और दक्षिण कोरिया ने दूसरे पायदान पर बराबर हैं.

अब दिल्ली से लखनऊ के लिए भी चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, कानपुर वालों की भी होगी मौज 

कैसे तय होती पासपोर्ट की रैंकिंग

दरअसल, पासपोर्ट की रैंकिंग की प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से जानकारी ली जाती है. इसके बाद इंडेक्स बनाने वाली संस्था हेनले द्वारा 199 देशों के रैंकिंग तय की जाती है. पासपोर्ट की ताकत उस देश के नागरिक द्वारा 227 अलग अलग गंतव्यों पर बिना वीजा के घूमने की सुविधा के आधार पर किया जाता है। इसके अलावा अपडेट होती रहने वाली वीजा पॉलिसी के तहत इस लिस्ट को भी अपडेट किया जाता है जिसके चलते इसमें समय समय पर बदलाव भी होते हैं. सटीक शब्दों में कहें तो सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट का मतलब है कि उस देश का नागरिक बिना वीजा कितने देशों की यात्रा कर सकता है. 

कहां खड़ा है भारत

भारत की बात करें तो ग्लोबल पासपोर्ट रैंकिंग 2023 में भारत की रैंक 85वीं है. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट है. इसके अलावा भूटान का पासपोर्ट 90 नंबर पर है. चीन के पासपोर्ट की रैंकिंग 66वीं है. श्रीलंका का पासपोर्ट 100वें नंबर पर और बंग्लादेश का पासपोर्ट 101 स्थान पर है.

जल्द मिलेगी पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त, सुधार लें ये वरना नहीं मिलेगी रकम

Top 10 शक्तिशाली पासपोर्ट

  1. जापान- 193 देश
  2. सिंगापुर, दक्षिण कोरिया- 192 देश
  3. जर्मनी, स्पेन- 190 देश
  4. फ़िनलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग- 189 देश
  5. ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड, स्वीडन- 188 देश
  6. फ्रांस, आयरलैंड, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम- 187 देश
  7. बेल्जियम, न्यूजीलैंड, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, संयुक्त राष्ट्र - 186 देश
  8. ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ग्रीस, माल्टा- 185 देश
  9. हंगरी, पोलैंड- 184 देश
  10. लिथुआनिया, स्लोवाकिया- 183 देश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement