Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Turkey Earthquake: भूकंप के 278 घंटे बाद मलबे में जिंदा बच निकला शख्स, लोग कर रहे चमत्कार को नमस्कार

तुर्की में 41,000 से ज्यादा लोग भूकंप की वजह से मारे गए हैं. भूकंप की वजह से हजारों लोग घायल हो गए हैं.

Turkey Earthquake: भूकंप के 278 घंटे बाद मलबे में जिंदा बच निकला शख्स, लोग कर रहे चमत्कार को नमस्कार

Turkey earthquake: तुर्की में भूकंप के बाद लोगों का जारी है रेस्क्यू.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: तुर्की में आए विनाशकारी भूंकप के कई दिन बीत चुके हैं. 40,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, हजारों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. मलबे को साफ करके लाशें निकाली जा रही हैं. इस त्रासदी में मुस्कुराहट की कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं. भूंकप के मलबे से एक 45 साल का शख्स 278 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला है. हकन यासिनोग्लू नाम के इस शख्स के बचने के बाद लोग हैरानी जाहिर कर रहे हैं.

तुर्की में आए दो बड़े भूकंपों के 261 घंटे बाद दो लोगों को मलबे से निकाला गया. अनादोलू एजेंसी ने बताया कि 26 वर्षीय मेहमत अली सकिरोग्लू और 34 वर्षीय मुस्तफा अवसी को गुरुवार रात अंताक्या जिले में मलबे से बचाया गया था.

तुर्की भूकंप के बाद मलबे में फंसा था युवक, WhatsApp के इस फीचर ने 'मसीहा' बन बचाई जान

260 घंटे बाद भी जिंदा बच निकला बच्चा 

हादसे के 260 घंटे बाद गुरुवार रात हटे प्रांत में मलबे से 12 साल के एक बच्चे को भी बचाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक देश की आपदा एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि 6 फरवरी को तुर्की में आए दो शक्तिशाली भूकंपों में कम से कम 38,044 लोग मारे गए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement