Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Twitter डील में क्या कर सकता है कोर्ट? एलन मस्क को होगी जेल या भारी भरकम जुर्माना?

Elon Musk Twitter Deal: एलन मस्क की ओर से ट्विटर डील को कैंसल कर देने के बाद यह मामला अब कोर्ट तक पहुंच गया है. आइए समझते हैं कि कोर्ट इस मामले में क्या फैसला दे सकता है.

Latest News
Twitter डील में क्या कर सकता है कोर्ट? एलन मस्क को होगी जेल या भारी भरकम जुर्माना?

Twitter के CEO पद से एलन मस्क देंगे इस्तीफा. (फाइल फोटो)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter को खरीदने का ऐलान किया था. हालांकि, अब यह साफ हो गया है कि एलन मस्क ने इस डील को कैंसल कर दिया है. आपको बता दें कि एलन मस्क Twitter को लगभग 3.37 लाख करोड़ रुपये यानी 33 बिलियन डॉलर में खरीदने वाले थे. ट्विटर और एलन मस्क के बीच मामला सही नहीं बैठा और एलन अपने वादे से मुकर गए. अब सवाल यही उठता है आगे क्या होगा?

एलन मस्क के डील कैंसल करने के बाद Twitter ने कोर्ट का रुख किया है और एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा ठोक दिया है. चर्चा हो रही है कि कोर्ट उनके खिलाफ भारी भरकम जुर्माना लगा सकता है या भी डील कैंसल करने के जुर्म में उन्हें जेल भी भेज सकता है. आइए समझते हैं कि अब एलन मस्क और ट्विटर के इस झगड़े में आगे क्या होने वाला है...

यह भी पढ़ें- देश में मंकीपॉक्स का दूसरा केस, दुबई से केरल लौटा था शख्स, सरकार अलर्ट पर

Twitter के वकील बोले- सिर्फ़ चार दिन ही काफी
इस मामले में ट्विटर के वकीलों का कहना है कि उन्हें सिर्फ़ चार दिन का समय चाहिए और वे साबित कर देंगे. वकीलों का कहना है कि एलन मस्क को अपना अपराध स्वीकार करना होगा और 54.20 बिलियन डॉलर की भारी भरकम राशि चुकानी पड़ेगी. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर एलन मस्क दोषी करार दिए जाते हैं और वह जुर्माना नहीं चुका पाते तो स्थानीय कानूनों के मुताबिक उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर चला था योगी का बुलडोज़र, जानिए किसको दे आए वोट?

एक लॉ प्रोफेसर बताते हैं कि अवमानना के केस में कोर्ट के जज एलन मस्क पर दैनिक जुर्माना लगा सकते हैं. हालांकि, यह भी हो सकता है कि एलन मस्क पर इस जुर्माने का कोई खास असर न पड़े क्योंकि ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क 217.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं. ऐसे ही एक मामले में कोर्ट ने 30,000 डॉलर हर दिन जुर्माना चुकाने का आदेश दिया था.

Elon Musk की संपत्ति होगी जब्त?
कुछ जानकारों का मानना है कि एलन मस्क को दोषी पाए जाने पर कोर्ट उनकी संपत्ति को जब्त करके नुकसान की भरपाई का आदेश भी दे सकती है. ऐसे में एलन मस्क की Tesla और SpaceX जैसी कंपनियों की छवि बुरी तरह खराब हो सकती है और स्टॉक मार्केट में भी वे बुरी तरह धराशायी हो सकती हैं. हालांकि, ऐसा किसी मामले में देखने को नहीं मिला है कि डील कैंसल करने पर किसी की संपत्ति जब्त कर ली गई हो.

यह भी पढ़ें- Punjab में ट्रैफिक के अनोखे नियम! शराब पीकर चलाई गाड़ी तो देना पड़ेगा 1 यूनिट ब्लड

जेल जा सकते हैं एलन मस्क?
डेलावेयर के सिविल कानूनों के मुताबिक, डील कैंसल करने जैसे अपराधों में दोषी को जेल भेजा जा सकता है. 2014 में ऐसे ही एक मामले में कोर्ट ने दोषी को जेल भेजने का आदेश दिया था और उसका पासपोर्ट भी जब्त करवा लिया था. अमेरिका का डेलावेयर राज्य अपने सख्त कानूनों के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि एलन मस्क की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement