Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

US: दो साल बाद राष्ट्रपति Joe Biden एक बार फिर से Covid पॉजिटिव, डॉक्टर्स ने कही ये बात

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने बताया कि 'राष्ट्रपति वैक्सिनेटेड हैं और उन्हें बूस्टर डोज भी दी जा चुकी है. उनके लक्षण हल्के हैं. खतरे की कोई बात नहीं है. वो अपना काम आइसोलेशन में रहकर करेंगे.'

Latest News
US: दो साल बाद राष्ट्रपति Joe Biden एक बार फिर से Covid पॉजिटिव, ��डॉक्टर्स ने कही ये बात

अमेरिकन राष्ट्रपति जो बाइडेन.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. लगातार रैलियां हो रही हैं. इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव हो गए हैं. हालांकि कोविड के लक्षण हल्के हैं. इसको लेकर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने मीडिया को सूचना दी है. उनकी तरफ से कहा गया है कि 'आज लास वेगास में अपनी पहली रैली में जनता को संबोधित करने के बाद राष्ट्रपति बाइडेन की तबीयत नासाज दिखी, इसके बाद उनकी मेडिकल जांच करवाई गई. जिसमें उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है.' पियरे ने आगे बताया कि 'राष्ट्रपति वैक्सिनेटेड हैं और उन्हें बूस्टर डोज भी दी जा चुकी है. उनके लक्षण हल्के हैं. खतरे की कोई बात नहीं है. वो अपना काम आइसोलेशन में रहकर करेंगे.'

कोविड पॉजिटिव आते ही बाइडेन को पद से हटाने की कवायद
आपको बताते चलें कि कोविड पॉजिटिव आने के बाद नेवादा में होने वाली उनकी रैली को रद्द कर दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद बाइडेन अपने घर डेलावेयर के लिए निकल चुके हैं. वहां वो खुद को क्वारंटीन में रखेंगे और स्वास्थ्य लाभ व्यतीत करेंगे. इस रिपोर्ट के आने के बाद बाइडेन को फिर से चुानव में उतरने को लेकर उनकी पार्टी में ही मौजूद प्रतिद्वंदी एडम शिफ ने चुनौती दी है. वो अमेरिकी सीनेट के लिए चुनाव में एक प्रत्याशी के तौर पर उतरे हैं. बाइडेन को यूएस के राष्ट्रपति को पद निष्कासित करने की बात करने वाले डेमोक्रेट्स नेताओं में उनका नाम भी शुमार हो गया है.

नैन्सी पेलोसी के बेहद नजदीकी शिफ
शिफ की पहचान पूर्व स्पीकर नैन्सी पेलोसी के बेहद नजदीकी नेता के तौर पर रही है. शिफ की तरफ से एक बयान जारी की गई है, इस बयान में कहा गया ह कि 'जो बाइडेन अमेरिका की तारीख में सबसे अहम राष्ट्रपतियों में शुमार रहे हैं और वो एक सीनेटर, उपराष्ट्रपति और अब राष्ट्रपति के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. लेकिन आज अमेरिका दो राहे पर मौजूद है. ट्रंप फिर से राष्ट्रपति बनते हैं तो ये अमेरिका के लोकतंत्र की नींव को खोखला कर देगा. मुझे संशय है कि बाइडेन नवंबर में ट्रंप को हरा सकेंगे.' वहीं दूसरी तरफ बाइडेन ने पद त्यागने की ऐसी किसी भी बात को खारिज कर दिया है. साथ ही साफ शब्दों में कहा है कि वो एक बार फिर से राष्ट्रपति प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में उतरेंगे. 

डॉक्टर्स ने कही ये बात
वहीं व्हाइट हाउस में मौजूद राष्ट्रपति के डॉक्टर केविन ओ कॉनर ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट जारी की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि 'बाइडेन में कोविड के हल्के लक्षण हैं, उनका नाक बह रहा है, बारबार खांसी और छींके आ रही हैं. साथ ही वो थकावट महसूस कर रहे हैं. कोविड होने के बाद उन्हें एंटी वायरल मेडिसिन पैक्सलोविड की खुराक दी गई है. उन्होंने दवा का पहला डोज ले लिया है. उनके शरीर का तापमान सामान्य 97.8 है. साथ ही उनकी पल्स ऑक्सीमेट्री रेट भी सामान्य तौर 97% है. डॉक्टर ने कहा, "उनके लक्षण हल्के बने हुए हैं. राष्ट्रपति को पैक्सलोविड की पहली खुराक मिल गई है. वह रेहोबोथ में अपने घर में खुद को अलग रखेंगे."
(With IANS Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement