Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Bird Flu Virus: कोरोना की चिंता के बीच बर्ड फ्लू का भी आया नया वायरस, चीन में H3N8 से हुई पहली इंसानी मौत

H3N8 Bird Flu: चीन के झोंगशान शहर में 56 वर्षीय महिला की मौत हुई है. उसके अंदर बर्ड फ्लू के इस नए वायरस का संक्रमण पाया गया है.

Bird Flu Virus: कोरोना की चिंता के बीच बर्ड फ्लू का भी आया नया वायरस, चीन में H3N8 से हुई पहली इंसानी मौत

Bird Flu Virus H3N8

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: China News- कोरोना वायरस के नए वेरिएंट XBB.1.16 के कारण पूरी दुनिया में फिर तेजी से नए केस बढ़ रहे हैं. इस बीच कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के उद्गम स्थल चीन से एक और ऐसी खबर आई है, जिसने दुनिया को चिंता में डाल दिया है. चीन के दक्षिणी हिस्से में मौजूद झोंगशान शहर में एक 56 वर्षीय महिला की मौत हुई है, जिसके अंदर बर्ड फ्लू के नए वायरस H3N8 (New Bird Flu Virus H3N8) का संक्रमण पाया गया है. इस संक्रमण से दो और लोग पीड़ित मिले हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) के मुताबिक, H3N8 एवियन इंफ्लूएंजा से किसी इंसान की मौत का यह दुनिया में पहला मामला है. इस मौत के आधार पर WHO ने अनुमान लगाया है कि बर्ड फ्लू का यह नया वायरस अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. 

गंभीर बीमारियों का स्तर बढ़ा दिया वायरस ने

चीनी मीडिया रिपोर्ट्स में झोंगशान शहर में महिला की सोमवार को मौत होने की जानकारी दी गई है. रिपोर्ट्स में WHO के हवाले से कहा गया है कि महिला पहले से ही कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थीं. इसी दौरान उसे गंभीर निमोनिया होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) की निगरानी से H3N8 बर्ड फ्लू के संक्रमण का पता चला. महिला की गंभीर बीमारियों को इस संक्रमण ने और ज्यादा घातक बना दिया, जिससे उसकी सोमवार को मौत हो गई. 

पोल्ट्री बाजार के सैंपल में संक्रमण, महिला के करीबी निगेटिव

WHO ने बताया है कि महिला बर्ड फ्लू की चपेट में पशु बाजार में मौजूद पोल्ट्री के संपर्क से आई थी. महिला के सैंपल में बर्ड फ्लू संक्रमण की पुष्टि होने पर उसके करीबियों के साथ ही पोल्ट्री बाजार से भी सैंपल लिए गए थे. पोल्ट्री बाजार में H3N8 संक्रमण मिला है, जबकि महिला के करीबियों के सैंपल निगेटिव मिले हैं.

डॉग फ्लू में बदलने में है माहिर ये वायरस

बर्ड फ्लू का नया वायरस H3N8 साल 2022 में पहचाना गया गया था. यह इसलिए ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि यह महज पक्षियों में नहीं पाया जाता. इसके लक्षण घोड़ों में भी मिल चुके हैं. साथ ही यह खुद को डॉग फ्लू में भी बदल सकता है. चीन में इंसानों तक इस संक्रमण के पहुंचने के अब तक 3 मामले मिले हैं, जिनमें पहली बार किसी की मौत का कारण यह वायरस पाया गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement