Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Plane Crash: चीन ने जानबूझकर ले ली 132 विमान यात्रियों की जान! ब्लैक बॉक्स से हुआ बड़ा खुलासा

चाइना ईस्टर्न फ्लाइट MU5735 ग्वांगझोउ पहुंचने के एक घंटे से भी कम समय पहले क्रैश हो गया था.

Plane Crash: चीन ने जानबूझकर ले ली 132 विमान यात्रियों की जान! ब्लैक बॉक्स से हुआ बड़ा खुलासा

सांकेतिक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः चीन (China) में मार्च के महीने में क्रैश (airplane crash) हुए विमान को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. ब्लैक बॉक्स डेटा (Black Box Data) की जांच में सामने आया है कि इस विमान को जानबूझकर क्रैश कराया गया था. चाइना ईस्टर्न फ्लाइट MU5735 ग्वांगझोउ पहुंचने के एक घंटे से भी कम समय पहले क्रैश हो गया था. इस विमान हादसे का वीडियो भी सामने आया था. बोइंग 737-800 जेट, उड़ान ट्रैकिंग सेवा फ्लाइटराडार द्वारा दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक, विमान क्रैश से पहले दो मिनट से भी कम समय में 29 हजार फीट से नीचे आ गया था.

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस (China Eastern Airlines) के जेट से बरामद एक ब्लैक बॉक्स से उड़ान डेटा इस बार की ओर इशारा करता है कि कॉकपिट में किसी ने जानबूझकर विमान को दुर्घटनाग्रस्त किया. फिलहाल जेट के निर्माता बोइंग कंपनी ने इस पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. वहीं, यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने भी तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की.

ये भी पढ़ेंः Places of worship act का क्या है सेक्शन-4 जिससे ज्ञानवापी और मथुरा को मिल सकती है राहत?
 
कॉकपिट में घुसा कोई अनजान  
वॉल स्ट्रीट जनरल ने अपने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि इस बात की भी संभावना है कि कोई व्यक्ति कॉकपिट में घुस गया हो और जानबूझकर क्रैश कराने की वजह बना हो. यह भी संदेह जताया गया है कि हो सकता है कि इस विमान को हाईजैक किया गया हो.  

Places of worship act: प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट क्या है? ज्ञानवापी केस में क्यों बन सकता है सबसे बड़ा आधार

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement