Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Imran Khan Arrest Updates: रिहाई के बावजूद इमरान खान इस कारण नहीं जा पाएंगे घर, इस्लामाबाद में फिर हिंसा और फायरिंग

Pakistan News: पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो को राजनीतिक इंजीनियरिंग से बाज आने की ताकीद की है. उधर, हिंसा के बीच करीब 2,000 लोग तीन दिन में गिरफ्तार हो चुके हैं.

Imran Khan Arrest Updates: रिहाई के बावजूद इमरान खान इस कारण नहीं जा पाएंगे घर, इस्लामाबाद में फिर हिंसा और फायरिंग

imran khan arrest

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Imran Khan Arrest- पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की अल-कादिर ट्रस्ट घोटाले में गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट ने गैरकानूनी बता दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) को जमकर फटकार लगाते हुए तत्काल इमरान को रिहा करने के आदेश दिए. इसके थोड़ी देर बाद इमरान खान रिहा भी कर दिए गए हैं. हालांकि इसके बावजूद वे गुरुवार की रात अपने घर में नहीं बिता पाएंगे. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आज की रात सुरक्षा के लिहाज से पुलिस लाइन गेस्ट हाउस में ही काटने का निर्देश दिया है. उधर, इमरान खान की रिहाई के बाद भी हिंसा नहीं थमी है. इस्लामाबाद में पुलिस और इमरान समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गई है. इमरान समर्थकों के पथराव करने पर पुलिस के फायरिंग करने की खबर मिल रही है.

बता दें कि इमरान को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से ही उनके समर्थकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए थे, जो हिंसक होते जा रहे हैं. इस दौरान पाकिस्तानी सेना के अफसरों तक के घरों के बाहर धरने-प्रदर्शन से लेकर भीड़ के लूटपाट करने तक की खबरें सामने आई हैं. देश में इस दंगाई माहौल के बीच पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इमरान की गिरफ्तारी पर सुनवाई की है.

पढ़िए पल-पल के अपडेट्स-

  • चीफ जस्टिस ने कहा कि हम आपके खिलाफ हुई हिंसा की निंदा करते हैं. हम न्याय कर रहे हैं, इसलिए हमारा घर जलाने जैसे बयान भी आ रहे हैं.
  • चीफ जस्टिस ने इमरान को अपनी फैमिली से मिलने की इजाजत दी. साथ ही बाकी मिलने वालों की लिस्ट देने के लिए इमरान को कहा.
  • चीफ जस्टिस ने कहा कि आपके घर को जलाया भी जा सकता है. इसलिए आप पुलिस लाइन गेस्ट हाउस में रहें.
  • इमरान खान के अपने घर बानी गाला जाने की इजाजत मांगने पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन पर हमला होने का खतरा है.
  • सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान को आगे सुनवाई के लिए शुक्रवार को सुबह 11 बजे इस्लामाबाद हाई कोर्ट के सामने पेश होने को कहा है.
  • सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल ने इमरान खान को तत्काल रिहा करने के आदेश दिए हैं. 
  • सुप्रीम कोर्ट परिसर में भी भारी संख्या में सेना व पुलिस बल तैनात किया गया. साथ ही बम निरोधी दस्ते को भी लगातार तलाशी लेने का आदेश दिए गए.
  • सेना की सबसे ज्यादा तैनाती शहराह-ए-दस्तूर में है, जहां सुप्रीम कोर्ट, संसद भवन व अन्य अहम बिल्डिंग मौजूद हैं.
  • सुनवाई के दौरान तनाव बढ़ने के डर से इस्लामाबाद में सेना का फ्लैग मार्च शुरू कर दिया गया है.
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस इमरान खान को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुकी है, जहां सुनवाई चल रही है.
  • पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने कहा, सुप्रीम कोर्ट देश में आतंक फैलाने वालों को बचा रहा है.
  • पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट इमरान खान का पक्ष ले रहा है.
  • सुप्रीम कोर्ट बेंच ने NAB को फटकार लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान को जेल नहीं बनने देंगे.
  • सुप्रीम कोर्ट ने NAB को एक घंटे के अंदर इमरान खान को बेंच के सामने सुनवाई के लिए पेश करने का हुक्म दिया है.
  • चीफ जस्टिस ने NAB को फटकार लगाते हुए साफ कहा है कि इतने लंबे समय बाद भी उन्होंने कोई सबक नहीं सीखा है.  

पढ़ें- इमरान खान के समर्थकों ने जिन्ना हाउस से लूटा 15 करोड़ का सामान, पाकिस्तान में कैसे हैं हालात, जानें एक-एक बात

'आपकी राजनीतिक इंजीनियरिंग देश को अपूरणीय क्षति दे रही'

इससे पहले इमरान खान की लीगल टीम की याचिका पर पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच के सामने सुनवाई शुरू की गई. सुनवाई में तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान के वकीलों, NAB के अभियोजक जनरल असगर हैदर और पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल ने अपनी दलीलें रखीं. NAB अभियोजक हैदर ने बेंच से कहा कि उनके मन में न्यायपालिका के लिए बेहद सम्मान है. इस पर बेंच में मौजूद जस्टिस अतहर मिनुल्लाह ने तल्ख अंदाज में कहा, नैब ने इतने लंबे समय बाद भी सबक नहीं सीखा है. उन्होंने कहा, नैब (National Accountability Bureau) पर राजनीतिक इंजीनियरिंग करने के आरोप लग रहे हैं. आपकी कई कार्रवाइयों से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. चीफ जस्टिस ने एक घंटे के अंदर इमरान खान को पेश करने का आदेश दिया और सवाल किया कि क्या NAB को इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले रजिस्ट्रार से इजाजत नहीं लेनी चाहिए थी?

सुप्रीम कोर्ट के बाहर तक से हो रही गिरफ्तारी

देश के क्रिकेट हीरो से राजनेता बने इमरान खान की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है. उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में उनके समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई हैं. अब तक 2,000 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. इमरान खान समर्थकों ने सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के साथ ही कई सरकारी बिल्डिंगों पर भी हमला कर उनमें आग लगा दी है. इनमें पेशावर स्थित रेडियो पाकिस्तान का ऑफिस भी है. हिंसा पर नियंत्रण के लिए सरकार इमरान खान की पार्टी PTI के नेताओं को गिरफ्तार कर रही है. अब तक 3 सीनियर लीडर गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें से एक की गिरफ्तारी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट परिसर से की गई, जबकि एक पूर्व मंत्री मंगलवार को गिरफ्तार किए गए थे.

सेना करनी पड़ी है कंट्रोल के लिए तैनात

लाहौर में सैन्य प्रतिष्ठानों के साथ ही कई टॉप आर्मी जनरलों के आवासों पर इमरान समर्थकों के हमले व लूटपाट के बाद पाकिस्तान सरकार ने सेना को तैनात किया है. सेना को किसी भी तरह से हालात को नियंत्रण में करने का आदेश दिया गया है. गुरुवार को प्रमुख शहरों की सड़कों पर सेना, रिजर्व फोर्स और पुलिस के जवानों के फ्लैग मार्च दिखाई दिए हैं. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद को भी गुरुवार सुबह से सेना की टुकड़ियों ने अपने नियंत्रण में ले लिया है.

9 फरवरी को गिरफ्तारी के बाद अब तक का घटनाक्रम

  • हिंसक प्रदर्शनों में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को नुकसान.
  • 2,000 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने अलग-अलग शहरों में गिरफ्तार किया.
  • 7 PTI नेताओं पर हत्या, डकैती, सरकारी संपत्ति को नुकसान के मुकदमे दर्ज.
  • PTI अध्यक्ष परवेज इलाही की अंतरिम जमानत याचिका कोर्ट में खारिज.
  • इमरान खान को तोशाखाना केस में कोर्ट में दोषी घोषित किया गया.
  • इमरान को NAB की मांग पर 8 दिन की रिमांड पर सौंपा गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement