Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

US-Canada Border पर 4 भारतीयों की हुई मौत, मृतकों में नवजात भी शामिल, विदेश मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने कहा कि यह एक गंभीर त्रासदी है. विदेश मंत्रालय ने लोगों से रिपोर्ट तलब की है.

US-Canada Border पर 4 भारतीयों की हुई मौत, मृतकों में नवजात भी शामिल, विदेश मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

US Canada Border (Representative Image)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: अमेरिका-कनाडा बॉर्डर  (US-Canada Border) पर एक दर्दनाक हादसे में 4 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है. चारों एक ही परिवार के सदस्य हैं. मृतकों में एक नवजात भी शामिल है. मैनटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (Manitoba Royal Canadian Mounted Police) ने कहा है कि एमर्सन के नजदीक कनाडा-अमेरिका सीमा पर कनाडा की ओर बुधवार को चार शव मिले, जिनमें दो शव वयस्कों के, एक किशोर का और एक नवजात शिशु का है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने मौत पर दुख जताया है. उन्होंने अमेरिका और कनाडा में भारतीय राजदूतों को निर्देश दिया है मामले पर तत्काल सही कदम उठाएं. अधिकारियों का मानना ​​​​है कि परिवार कड़ाके की ठंड की चपेट में उस समय आया जब उसने एक बर्फीले तूफान के बीच वहां से गुजरने का एक असफल कोशिश की थी.

Chabahar Port पर China की कुटिल नजर, भारत को परेशान करने के लिए चली नई चाल

क्या बोले विदेश मंत्री S Jaishankar?

मैनिटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने गुरुवार को बताया कि एमर्सन के नजदीक कनाडा-अमेरिका सीमा पर कनाडा की ओर बुधवार को चार शव मिले, जिनमें दो शव वयस्कों के एक किशोर का और एक शिशु का है. एस जयशंकर ने ट्वीट किया है कि इस खबर से स्तब्ध हूं कि कनाडा-अमेरिका सीमा पर एक शिशु सहित चार भारतीय नागरिकों की जान चली गई है. अमेरिका और कनाडा में राजदूतों से स्थिति पर तत्काल कदम उठाने को कहा गया है.

राजदूतों को विदेश मंत्री ने किया तलब

एस जयशंकर ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू और कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया से बात की. राजदूत संधू ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है. उन्होंने ट्वीट किया है कि हम अमेरिकी अधिकारियों की चल रही जांच को लेकर उनके संपर्क में हैं. शिकागो से एक कांसुलर टीम समन्वय करने और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए आज मिनेसोटा की यात्रा कर रही है.

कनाडा के अधिकारी करेंगे जांच!
कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने कहा कि यह एक गंभीर त्रासदी है. उन्होंने ट्वीट किया कि एक भारतीय कांसुलर टीम आज समन्वय और मदद करने के लिए टोरंटो से मैनिटोबा की यात्रा कर रही है. उन्होंने कहा है कि हम इन परेशान करने वाली घटनाओं की जांच के लिए कनाडा के अधिकारियों के साथ काम करेंगे.

ड्राइवर हुआ गिरफ्तार

कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक नॉर्थ डकोटा में यूएस बॉर्डर पेट्रोल (USBP) के अधिकारियों ने बुधवार को कनाडा की सीमा के दक्षिण में 15 यात्रियों वाले एक गाड़ी को रोक दिया है. मिनेसोटा जिले के लिए अमेरिकी अटॉर्नी ऑफिस ने गुरुवार को दोपहर बाद एक विज्ञप्ति जारी की और कहा कि ड्राइवर की पहचान फ्लोरिडा के 47 वर्षीय स्टीव शैंड के रूप में हुई है, जिसे इस घटना के सिलसिले में मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

बिना दस्तावेज के थे 2 भारतीय नागरिक!

जस्टिस विभाग ने कहा कि लीगल अधिकारियों को यह भी पता चला है कि दो भारतीय नागरिक बिना दस्तावेज के थे. कोर्ट के दस्तावेजों में कहा गया है कि कानून प्रवर्तन अधिकारियों को यात्री वैन के पिछले हिस्से से प्लास्टिक के कप, बोतलबंद पानी, बोतलबंद जूस और अन्य खाने की चीजें मिलीं. लीगल एजेंसी को पेय पदार्थ और खाने की चीजों की 18 जनवरी, 2022 की रसीदें और वैन के लिए शैंड के नाम पर रेंट की रसीदें भी मिलीं, जिसमें वापसी की तारीख 20 जनवरी, 2022 लिस्ट है.

यह भी पढ़ें-
Nepal: महिलाओं और बच्चों के पोषण में हुआ सुधार, UNICEF ने की सराहना
Covid-19 को ब्रिटेन ने भी माना जीवन का हिस्सा, 27 जनवरी से पाबंदियों में बड़ी छूट

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement