Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Manila Indians Murder: मनीला में भारतीय सिख दंपती की हत्या, घर के अंदर घुसकर गोलियों से भूना, देखें Video

Sikh Couple Shot Dead: हत्या करने वाला शूटर सिख दंपती का जानकार माना जा रहा है, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में वह आराम से बैठा दिखा है.

Manila Indians Murder: मनीला में भारतीय सिख दंपती की हत्या, घर के अंदर घुसकर गोलियों से भूना, देखें Video

Manila Murder

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Murder Video- फिलीपींस की राजधानी मनीला में भारतीय मूल के सिख दंपती की गोली मारकर हत्या कर दी गी है. हत्यारे ने घर में घुसकर ही सुखविंदर सिंह (41 वर्ष) और उनकी पत्नी किरणदीप कौर (33 वर्ष) को गोलियां मारी और फरार हो गया. हत्या के कारण और हत्यारे की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. 25 मार्च की इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है. 

पढ़ें- 'माफी मांगने का सबूत द‍िखाएं, वरना दर्ज कराऊंगा FIR', सावरकर के पोते की राहुल गांधी को चेतावनी

वीडियो से जानकार लग रहा हत्यारा

सीसीटीवी वीडियो में सुखविंदर सिंह अपने घर के बाहरी हिस्से में आराम से बैठकर मोबाइल पर कुछ देखते हुए दिखाई दे रहे हैं. अज्ञात हत्यारा भी उनके करीब ही दूसरी कुर्सी पर बैठा है, लेकिन उसने कैमरे की तरफ अपनी कमर कर रखी है. इससे लगता है कि हत्यारा उनका कोई जानकार ही था और उसे कैमरे के बारे में जानकारी थी. अचानक हत्यारा उठता है और सुखविंदर की तरफ से मुड़कर शर्ट के अंदर से पिस्टल निकालता दिखता है.

इसके बाद हत्यारा पहले सुखविंदर सिंह को कई गोलियां मारता है, इसके बाद घर के अंदर की तरफ जाकर किचन में उनकी पत्नी किरणदीप को भी दो गोलियां मार देता है और वहां से निकल जाता है. हत्यारे ने अपनी पहचान छिपाने के लिए सिर पर कैप पहनी हुई थी और मुंह पर रुमाल लपेट रखा था. यह घटना शनिवार रात को सुखविंदर के अपने काम से लौटकर आने के थोड़ी देर बाद की बताई जा रही है. सुखविंदर और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- Jaya Kishori Marriage Plan: किससे शादी करेंगी जया किशोरी? लड़के के लिए रखी ये खास शर्त

जालंधर जिले के रहने वाले थे सुखविंदर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुखविंदर सिंह और किरणदीप कौर पंजाब के जालंधर जिले के गौराया के रहने वाले थे. सुखविंदर सिंह करीब 19 साल के फिलीपींस में रह रहे थे, जहां वे फाइनेंस का बिजनेस चला रहे थे. उन्होंने तीन साल पहले ही किरणदीप कौर से शादी की थी, जो करीब 5 महीने पहले मनीला आई थी. India Today की रिपोर्ट के मुताबिक, सुखविंदर सिंह के बड़े भाई ने मीडिया से कहा, हम रविवार से ही सुखविंदर को फोन कर रहे थे, लेकिन उसने कोई रिस्पॉन्स ही नहीं किया. इस पर हमने फिलीपींस में ही रह रहे अपने एक अंकल को उनके घर जाने के लिए कहा, जहां उन्हें मेरा भाई और उसकी पत्नी खून में लथपथ मरे हुए मिले.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement