Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

20 लाख घर खाली, 500 फ्लाइटें रद्द... 270KM रफ्तार से हवाएं, जापान में 'नानमाडोल' तूफान की तबाही

Nanmadol Typhoon In Japan: जापान में 'नानमाडोल' तूफान की वजह से 20 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है.

20 लाख घर खाली, 500 फ्लाइटें रद्द... 270KM रफ्तार से हवाएं, जापान में 'नानमाडोल' तूफान की तबाही

जापान में 'नानमाडोल' तूफान 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: जापान में शक्तिशाली तूफान 'नानमाडोल' (Nanmadol Typhoon) ने तांडव मचाना शुरू कर दिया है. दक्षिण जापान की ओर बढ़ रहे इस तूफान की वजह से रविवार कई इलाकों में 270 किमी की तरफ्तार से हवाएं चली और भारी बारिश हुई. जिसके कारण बिजली भी गुल हो गई है. हवाई यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. 20 लाख से ज्यादा घरों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 

जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि साउथ याकुशिमा द्वीप के समीप तूफान ‘नानमादोल’ के साथ 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. यह धीरे-धीरे 270 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई. तूफान देश के मुख्य दक्षिणी द्वीप क्युशु के उत्तर में बढ़ रहा है, जहां वह आज शाम तक दस्तक दे सकता है. इस तूफान के मंगलवार को तोक्यो पहुंचने की आशंका है.

270 किमी की रफ्तार से चल रही हवाएं

यह भी पढ़ें- Tibet के नागरिकों का डीएनए टेस्ट कर रहा चीन, हर हरकत पर नज़र रखने की है तैयारी: रिपोर्ट

500 फ्लाइट रद्द, 20 लाख लोगों को निकाला
मौसम अधिकारियों ने दक्षिण-पश्चिमी जापान में कागोशिमा प्रान्त में तेज हवाओं के साथ ऊंची और तूफानी लहरों के लिए आपातकालीन चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा कि एक यह शक्तिशाली तूफान भारी तबाही मचा सकता है. यह तूफान कुछ दशकों में केवल एक बार आता है. प्रशासन ने दक्षिण-पश्चिमी जापान में लगभग दो मिलियन (20 लाख) लोगों को सुरक्षित जगह जाने का निर्देश दिया है. इसके चलते जापान एयरलाइंस और ऑल निप्पॉन एयरवेज की 500 से अधिक उड़ानों को रद्द कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- 24 घंटों में भूकंप के 100 से ज्यादा झटकों से सहमा ताइवान, वीडियो देख कांप उठेंगे आप

लोगों को सुरक्षित जगह जाने की सलाह
मौसम एजेंसी ने सोमवार दोपहर तक 50 सेंटीमीटर तक बारिश होने का अनुमान लगाया है. साथ ही बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी दी है. उसने प्रभावित इलाकों के निवासियों को तूफान से शक्तिशाली हवा चलने और बाढ़ आने की चेतावनी देते हुए उनसे जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर जाने का अनुरोध किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement