Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Polluted City: ये हैं दुनिया की टॉप 10 प्रदूषित राजधानी, जानिए दिल्ली की क्या है स्थिति

World Air Quality Report 2021: दिल्ली लगातार चौथे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है. जबकि बांग्लादेश दुनिया का प्रदूषित देश है.

Polluted City: ये हैं दुनिया की टॉप 10 प्रदूषित राजधानी, जानिए दिल्ली की क्या है स्थिति

वायु प्रदूषण

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: भारत की राजधानी दिल्ली प्रदूषण के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है. नई दिल्ली (Delhi) लगातार चौथे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानियों में टॉप पर है. इसके बाद बांग्लादेश की राजधानी ढाका (Dhaka), चाड की नजामिना (N'Djamena) और ताजिकिस्तान की दुशांबे (Dushanbe) हैं. वर्ल्ड एयर क्वालिटी  की 2021 की रिपोर्ट (World Air Quality Report) में यह खुलासा हुआ है.

सर्वे में दुनिया के 6,475 शहरों का डेटा शामिल किया गया. इसी के आधार पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एयर क्वालिटी स्टैंडर्ड्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश सबसे ज्यादा प्रदूषित देशों की लिस्ट में पहले नंबर पर है, जबकि चाड दूसरे नंबर पर है. वहीं इस लिस्ट में भारत पांचवें स्थान पर है. भारत की हालत 2021 के बाद और खराब हुई है. पड़ोसी मुल्क चीन 22वें नंबर पर है. एक साल पहले ड्रैगन 14वें स्थान पर था.

ये भी पढ़ें- यूक्रेन-रूस की जंग हो रही है भयावह, बढ़ेगी बमबारी, क्यों है दुनिया को अलर्ट होने की जरूरत? जानिए  

दुनिया की टॉप 10 प्रदूषित राजधानी

  1. दिल्ली (Delhi)- भारत
  2. ढाका (Dhaka)- बांग्लादेश
  3. नजामिना (N'Djamena)- चाड
  4. दुशांबे (Dushanbe)- ताजिकिस्तान 
  5. मस्कट (Muscat)- ओमान
  6. काठमांडू (Kathmandu)- नेपाल
  7. मनामा (Manama)- बहरीन
  8. बगदाद (Baghdad)- इराक
  9. बिश्केक (Bishkek)- किर्गिज़स्तान
  10. ताशकंद (Tashkent)- उज़्बेकिस्तान 

प्रदूषण में दिल्ली सबसे ऊपर

ये भी पढ़ें- चीन की नई चाल, भारत के खिलाफ पाकिस्तानी डिफेंस एक्पो में उतारे घातक हथियार

दिल्ली में कम नहीं हो रहा प्रदूषण
दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है और यहां की जनता इससे लगातार जूझ रही है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता गुरुवार को भी खराब श्रेणी में बनी रही, जबकि न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से एक डिग्री कम है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में आज सुबह 9 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 253 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement