Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Hajj 2022: जानिए हज यात्रा से हर साल कितनी कमाई करता है सऊदी अरब?

Hajj Yatra 2022: साल 2019 में हज से सऊदी अरब सरकार को 76,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की सीधी आमदनी हुई. इस साल दुनियाभर से करीब 25 लाख मुसलमान हज यात्रा पर गए थे.

Latest News
Hajj 2022: जानिए हज यात्रा से हर साल कितनी कमाई करता है सऊदी अरब?

हज यात्रा 2022

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते 2 साल प्रतिबंध रहने के बाद एक बार फिर 7 जुलाई से हज यात्रा (Hajj 2022) शुरू हो गई. दुनियाभर से मुसलमान हज करने सऊदी अरब पहुंच रहे हैं. इस साल सऊदी सरकार ने हज 10 लाख लोगों को हज करने की इजाजत दी है. हालांकि कोरोना महामारी से पहले 2019 में दुनियाभर से करीब 25 लाख मुसलमान हज करने  पहुंचे थे. हज के वक्त सऊदी में आर्थिक गतिविधियां भी खासी तेज हो जाती हैं. कई लोगों के जहन में यह सवाल आता है कि हज और उमरा जाने वाले मुसलमानों से सऊदी को कितनी कमाई होती है.

इस आंकड़े तक पहुंचने से पहले यह जानना जरूरी है कि हज पर जाने वाले मुसलमानों (Muslim) की हर साल तादाद कितनी होती है. हज और उमराह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2021 में 58,745 लोग हज यात्रा पर गए थे. जबकि बीते 10 सालों की बात की जाए तो सबसे अधिक संख्या में 2012 में थी. इस दौरान 31 लाख से अधिक मुसलमान हज करने मक्का गए थे. इसमें सबसे ज्यादा संख्या भारत और पाकिस्तान की थी. दोनों पड़ोसी मुल्कों से 11 लाख 26 हजार 633 लोग हज पर गए थे. वहीं, अफ्रीकी देशों से 187,814, यूरोप से 67,055, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से 26,895 मुसलमानों ने हज यात्रा की थी.

हज यात्रा

कितना होता है खर्च?
मक्का चैंबर्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बाहरी मुल्क से आने वाले मुसलमानों को हज के लिए प्रति व्यक्ति 3,96,663 रुपये से लेकर 5,15,662 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं, जबकि घरेलू हज यात्रियों के 1 लाख 19 हजार रुपये ही लगते हैं. हालांकि, इससे पहले 2019 में हाजियों की अजीजिया कैटेगरी के लिए 2.36 लाख और ग्रीन कैटेगरी के लिए 2.82 लाख रुपये की खर्च किए जाते थे. यह रकम सऊदी सरकार द्वारा तय की जाती है. अनुमान के मुताबिक, इस राशि का 75 से 80 प्रतिशत हिस्सा आवास, भोजना, ट्रांसपोर्ट, कम्युनिकेशन और गिफ्ट पर खर्च किया जाता है.

ये भी पढ़ें- Hajj 2022: आज से हज यात्रा शुरू, इस साल 10 लाख मुसलमान ले रहे हैं हिस्सा

सऊदी सरकार की कितनी होती है कमाई
साल 2019 में हज से सऊदी अरब सरकार को 12 अरब डॉलर की सीधी आमदनी हुई. भारतीय मुद्रा में बात की जाए तो ये 76,500 करोड़ से भी ज्यादा बनती है. इसमें से हज से 8 अरब डॉलर  और उमराह से 4 अरब डॉलर की कमाई हुई. यह कमाई सऊदी अरब की GDP का 7 प्रतिशत है और गैर-पैट्रोलियम जीडीपी का 20% है. हालांकि, इस साल सऊदी सरकार हज से कमाई का आंकड़ा कम रहने वाला है. क्योंकि 10 लाख ही लोगों को हज की इजाजत दी गई है, जिनसे उनकी आमदनी करीब 5 अरब डॉलर की होगी.

हज पर खर्चा

2018 में टूरिस्ट से हुई थी 20 अरब डॉलर की कमाई
मक्का चेंबर और कॉमर्स के अनुसार, हज के लिए मौजूदा समय में सरकार ने स्थानीय परिवहन और इन्फ्रास्ट्रक्चर में 51.2 अरब डॉल का निवेश किया है, जिससे एक लाख ज्यादा रोजगारों के सृजन की उम्मीद जताई जा रही है. 2018 में मक्का में सबसे ज्यादा टूरिस्ट पहुंचे थे, जिससे सऊदी को 20 अरब डॉलर की कमाई हुई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement