Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Election 2022: कौन बनेगा कप्तानगंज का अगला 'कप्तान'? क्या BJP फिर फहराएगी परचम

Kaptanganj Vidhansabha Seat: कप्तानगंज विधानसभा के मौजूदा विधायक भाजपा के चंद्र प्रकाश शुक्ला हैं. इसबार उनका मुकाबला सपा के अतुल चौधरी से है.

UP Election 2022: कौन बनेगा कप्तानगंज का अगला 'कप्तान'? क्या BJP फिर फहराएगी परचम

Image Credit- Twitter/CA_CPSHUKLA

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कप्तानगंज विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के अंर्तगत आती है. साल 2017 के विधानसभा चुनावों में इस सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. जबकि उससे पहले इस सीट पर राम प्रसाद चौधरी लगातार 5 बार विधायक चुने गए थे. राम प्रसाद चौधरी ने 1993 में सपा, 1996 में बसपा, 2002 में भाजपा, 2007 और 2012 में फिर बसपा के टिकट पर जीत दर्ज की.

जानिए पिछले चुनावों के परिणाम 
2017 के चुनावों में इस सीट से भाजपा के चंद्र प्रकाश ने 6,827 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. जबकि दूसरे नंबर पर बसपा के राम प्रसाद चौधरी रहे थे. उन्हें 63,700 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर 60,142 वोटों कांग्रेस  के कृष्ण किंकर सिंह रहे थे. इसके अलावा 2012 के चुनावों में बसपा राम प्रसाद चौधरी ने 67,416 वोटों के साथ जीत हासिल की थी. जबकि दूसरे नंबर पर  सपा के त्रयंबक नाथ रहे थे. उन्हें 56,346 वोट प्राप्त हुए थे.

प्रत्याशी पार्टी वोट
चंद्र प्रकाश शुक्ला (विजेता) भाजपा 70,527
राम प्रसाद चौधरी बसपा 63,700
कृष्णा किंकर सिंह राणा कांग्रेस 60,142

इसबार कौन-कौन चुनावी रण में
कप्तानगंज सीट पर समाजवादी पार्टी ने यहां के दिग्गज नेता राम प्रसाद चौधरी के बेटे अतुल चौधरी को टिकट दिया है. वहीं भाजपा ने चंद्र प्रकाश शुक्ला को चुनावी रण में उतारा है. चंद्र प्रकाश शुक्ला इस सीट के वर्तमान विधायक हैं.

जानिए जातीय समीकरण
कप्तानगंज विधानसभा पर मतदाताओं की संख्या 3,46,149 है. इसमें  दलित मतदाताओं की संख्या 58537, कुर्मी मतदाताओं की संख्या 55360, ब्राह्मण 48835 और मुस्लिम वोटर की संख्या 38252 है. इस सीट पर पिछड़ी जाति और ब्राह्मण मतदाता का दबदबा माना जाता है. आगामी चुनाव में जनता किसे कप्तान बनाएगी, ये तो परिणाम आने पर ही पता चलेगा.

पढ़ें- Punjab Election 2022: Rahul Gandhi ने बताया कैप्टन को CM पद से क्यों हटाया

पढ़ें- भाजपा जीतेगी UP Election 2022, लोग 10 मार्च को ही मना लेंगे होली- PM Narendra Modi

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement