Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING

UP Election 2022: जानिए पहले चरण में कितना हुआ मतदान, EVM में कैद कई वीआईपी की किस्मत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. पश्चिमी यूपी में 60.17% वोटिंग हुई है.

Latest News
UP Election 2022: जानिए पहले चरण में कितना हुआ मतदान, EVM में कैद कई वीआईपी की किस्मत

UP Assembly Elections 2022 LIVE updates

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) के पहले चरण के तहत वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी. शाम 6 बजे तक चली वोटिंग में कुल मतदान 60.17% रहा है. कुछ बूथ पर पहले से लाइन में लगे बचे हुए लोगों को मतदान का मौका दिया जा रहा है. सूबे के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर 623 विधानसभा प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग में कुल 9 मंत्री भी हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 9 मंत्रियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद होने वाली है. मंत्री सुरेश राणा, कपिल देव अग्रवाल, दिनेश खटीक, अतुल गर्ग, अनिल शर्मा, जीएस धर्मेश, श्रीकांत शर्मा, लक्ष्मी नारायण चौधरी और पूर्व सीएम कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह को फिर से कैंडिडेट बनाया है. जानिए पल-पल के अपडेट्स, डीएनए हिंदी पर.

LIVE BLOG

  • 10 Feb 2022, 18:09 PM

    पहले फेज के लिए वोटिंग खत्म 


    सभी 58 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग चली है. अब मतदान केंद्रों पर मौजूद अधिकारी और पर्यवेक्षक आगे की कार्रवाई कर रहे हैं. कुछ बूथों पर पहले से लाइन में लगे लोगों को मतदान का मौका दिया जा रहा है क्योंकि वह मतदान का समय खत्म होने से पहले से लाइन में लगे थे. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 17:48 PM

    बुलंदशहर में बंपर वोटिंग


    बुलंदशहर में 5:00 बजे तक सातों विधानसभा सीटों पर 60.52% मतदान हुआ.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 16:51 PM

    पहले फेज में जमकर वोटिंग
    गौतमबुद्ध नगर विधानसभा की रिपोर्ट: नोएडा में 48%, दादरी में 56%, जेवर में 60.3%, कुल 53.48% मतदान हुआ है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 16:50 PM

    दोपहर 3 बजे तक वोटिंग आंकड़ा:


    चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दोपहर 3 बजे तक 48.24% वोटिंग हुई है. 
    आगरा: 47.51%, अलीगढ़: 45.91%, बागपत: 50.13%, बुलंदशहर: 50.84%, गौतम बुद्ध नगर 47.25%, गाजियाबाद 43.10%, हापुड़ 51.63%, मथुरा 48.91%, मेरठ 47.74%, मुजफ्फरनगर 52.17%, शामली 53.13% वोटिंग हुई है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 15:53 PM

    संभल में सीएम योगी की जनसभा

    पहले फेज के लिए 58 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच प्रदेश के दूसरे हिस्सों में राजनीतिक दलों को धुआंधार चुनाव प्रचार जारी है. आज सीएम योगी आदित्यनाथ गुन्नौर के संभल जनपद में चुनावी प्रचार कर रहे हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 15:55 PM

    यूपी में बीजेपी क्यों है उपयोगी बताया पीएम मोदी ने

    उत्तर प्रदेश के लिए बीजेपी को जरूरी बताते हुए पीएम ने जनसभा में विपक्षी दलों पर साधा निशाना.  

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 15:34 PM

    दोपहर बाद लोगों की भीड़ वोटिंग के लिए लाइन मे ंलगी हुई है.

    58 सीटों पर वोटिंग के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. महिलाओं, युवाओं की लाइन लगी हुई है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 13:29 PM

    दोपहर 1 बजे तक 35.03% वोटिंग



    चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर एक बजे तक शामली में औसतन 41.16 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 35.73, मेरठ में 34.51, बागपत में 38.01, गाजियाबाद में 33.40, हापुड़ में 39.97, गौतम बुद्ध नगर में 30.53, बुलंदशहर में 37.03, अलीगढ़ में 32.07, मथुरा में 36.26 और आगरा में 36.93 प्रतिशत मतदान हुआ है. (इनपुट- विशाल पांडे)

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 12:29 PM

    यूपी में खत्म हो गया है माफियाराज



    केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में वोटिंग की. उन्होंने कहा कि पहले इस इलाके को क्राइम कैपिटल कहते थे लेकिन आज कानून व्यवस्था और विकास है. माफिया राज खत्म हो गया है.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 11:40 AM

    11 बजे तक सिर्फ 20 फीसदी वोटिंग



    उत्तर प्रदेश में 58 सीटों पर जारी विधान सभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 20 फीसदी वोटिंग हुई है. 
    (इनपुट- विशाल पांडे)

    voting

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 11:37 AM

    पहले मतदान फिर बहू, क्यों बोला दूल्हा?



    वोटिंग को लेकर लोगों में अलग क्रेज देखने को मिल रही है. यूपी के मुजफ्फरनगर स्थित एक पोलिंग बूथ में दूल्हे ने पहले वोटिंग की. वोट करने आए दूल्हे ने कहा, 'पहले मतदान उसके बाद बहू.'
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 10:59 AM

    बीजेपी बनाएगी बहुमत की सरकार: वीके सिंह



    गाजियाबाद में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा है कि मुझे लगता है कि बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. जिन मुद्दों पर किसानों ने विरोध किया, वे पश्चिमी यूपी को प्रभावित नहीं करते. यह गन्ने की पेटी है, किसानों को उनकी राशि मिली. चीनी मिलें खुल गईं, इसलिए यह कोई मुद्दा नहीं है. किसान खुद देख सकते हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 10:56 AM

    क्या बोलीं कैराना से बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह?



    कैराना से बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह ने कहा है कि मुझे लगता है कि लोगों ने बीजेपी के पक्ष में अपना मन बना लिया है. मैंने लोगों से कहा है कि उन्होंने पिछले 5 वर्षों में भाजपा का सुशासन देखा है, कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है. अगले 5 साल बीजेपी को भी मौका दें उम्मीदें पूरी होंगी.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 9:46 AM

    क्या BJP पर बोलीं इकरा हसन?



    सपा उम्मीदवार नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने कहा है कि सबकुछ जनता के हाथ में है. हमें भरोसा है लोग सपोर्ट करेंगे. यह चुनौतीपूर्ण है कि बीजेपी और राज्य मशीनरी का फोकस कैराना पर है. हमारे प्रतिद्वंद्वी स्थानीय नहीं है बल्कि बीजेपी है और इसके लोग हैं.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 9:43 AM

    किन 11 जिलों में हो रही है वोटिंग?



    पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान हो रहा है.

    UP Assembly Elections 2022: यूपी में पहले चरण का मतदान आज, 18-19 आयु वर्ग के 15 लाख मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 8:58 AM

    सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7.93 प्रतिशत मतदान



    उत्तर प्रदेश में जारी पहले चरण के मतदान की रफ्तार काफी धीमी है और 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7.93 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. (इनपुट- विशाल पांडे)

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 8:56 AM

    चुनाव में धमकी की एंट्री!



    शामली गढ़ी पुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल में दलित समाज के लोगों को धमका कर आरएलडी के पक्ष में मतदान कराने की शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ SC-ST की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 8:54 AM

    शामली में भी EVM खराब



    शामली सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी केवीवी इंटर कॉलेज में भी मशीन खराब होने की सूचना है. बूथ संख्या 50 पर टेक्निकल टीम ईवीएम ठीक करने में जुटी है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 8:54 AM

    मेरठ में पोलिंग बूथ नंबर 343 पर ईवीएम खराब



    मेरठ की बूथ संख्या 343 पर ईवीएम खराब होने की वजह से वोट करने के लिए लोग इंतजार में खड़े है. दक्षिण विधान सभा की शास्त्री नगर सेक्टर 9 का मामला है. टेक्निकल टीम मशीन बदलने में जुटी है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 8:01 AM

    यह चुनाव बहन बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा चुनाव: मंत्री श्रीकांत शर्मा



    उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'यह चुनाव बहन-बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा चुनाव है. हमारी बेटियां आज पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पहले बेटियों के लिए 6 बजे के बाद कर्फ्यू लग जाता था. हमारी सरकार ने काम किया है और करके दिखाया है. हम इस बार 300 से ज्यादा सीटें लाएंगे.'

     

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 7:59 AM

    पहले मतदान फिर जलपान, पीएम मोदी ने वोटरों से की अपील

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, '

    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!'
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 7:56 AM

    11 जिले में कितने हैं VIP कैंडिडेट?



    1.  पंकज सिंह, नोएडा  (BJP)
    2. नाहिद हसन, कैराना  (SP)
    3. बेबी रानी मौर्य, आगरा ग्रामीण (BJP)
    4. मृगांका सिंह, कैराना (BJP)
    5. श्रीकांत शर्मा, मथुरा (BJP)
    6. सुरेश राणा, थाना भवन (BJP)
    7. संगीत सोम, सरधना (BJP)
    8. कपिल देव अग्रवाल, मुजफ्फरनगर (BJP)
    9. अवतार सिंह भड़ाना, जेवर (RLD)
    10. चौधरी बाबू लाल, फतेहपुर सीकरी (BJP)
    11. नंद किशोर गुर्जर, लोनी (BJP)

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 7:52 AM

    पहले चरण के मतदान से खुश हैं मतदाता

    यूपी के अलग-अलग हिस्सों में पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में मतदाता पहुंचर रहे हैं. वोट डालकर वोटर्स बेहद खुश नजर आ रहे हैं. मतदाता तस्वीरें भी खिंचवा रहे हैं.
    Frist phase voting

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 7:41 AM

    मथुरा में कड़ाके की ठंड में वोट डाले पहुंच रहे मतदाता



    मथुरा में कड़ाके की ठंड में मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं. गोवर्धन विधानसभा सीट के पोलिंग बूथ 50-51 पर सुबह-सुबह वोटरों की लंबी कतारें दिख रही हैं. 
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 7:37 AM

    मंत्री अतुल गर्ग ने डाला वोट



    उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अतुल गर्ग ने अपना वोट डाल दिया है. उन्होंने गाजियाबाद के कवि नगर पोलिंग बूथ पर मतदान किया है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 7:36 AM

    गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि आज उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का मतदान है. मैं इस चरण के सभी भाइयों-बहनों से अपील करता हूं कि प्रदेश में विकास के साथ-साथ आपको सुरक्षा, सम्मान व सुशासन देने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 10 Feb 2022, 7:34 AM

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान की शुरुआत के साथ एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक 'वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा. इसलिए 'पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement