Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Assembly Election 2022 Live: यूपी में 5 बजे तक 60.31%, उत्तराखंड में 59.37% वोटिंग

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण और गोवा उत्तराखंड में सभी सीटों पर मतदान जारी है. अभी तक के वोटिंग आंकड़ों में गोवा अव्वल नजर आ रहा है.

Assembly Election 2022 Live:  यूपी में 5 बजे तक 60.31%, उत्तराखंड में 59.37% वोटिंग

live news update voting in up uttarakhand goa assembly election

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: आज उत्तर प्रदेश (UP Election 20220) में दूसरे चरण की वोटिंग में 9 जिलों की 55 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है. इस चरण में सुरेश खन्ना से लेकर आजम खान जैसे राजनीतिक दिग्गजों की सीटें भी शामिल हैं. दूसरे चरण में 586 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. आज ही गोवा की सभी 40 और उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर भी वोटिंग शुरू हो गई है. अभी तक के आंकड़ों में सबसे ज्यादा वोटिंग गोवा में हुई है. दोनों ही राज्यो ंमें मुख्य टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच है लेकिन आम आदमी पार्टी इन दोनों ही दलों को झटका देने की प्लानिंग कर रही है. ऐसे में आज सबसे बड़ा इम्तिहान भाजपा का है क्योंकि गोवा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा की सत्ता पर काबिज है.

LIVE BLOG

  • 14 Feb 2022, 18:07 PM

    उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक 59.37% वोटिंग


    प्रदेश में क्षेत्रवार वोटिंग का आंकड़ा इस तरह रहा है: 
    उधम सिंह नगर- 65.13%, उत्तरकाशी- 65.55%, पिथौरागढ़- 57.49%, अल्मोड़ा-50.65 %, बागेश्वर-57.83 %, चमोली-59.28 %, चंपावत- 56.97%, देहरादून- 52.93 %, नैनीताल- 63.12%, पौड़ी- 51.93%, रुद्रप्रयाग- 60.36%, टिहरी- 52.66%, हरिद्वार- 67.58% वोटिंग हुई है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 14 Feb 2022, 18:04 PM

    यूपी में बंपर वोटिंग


    शाम 5 बजे तक उत्तर प्रदेश में 60.31% वोटिंग हुई है. क्षेत्रवार वोटिंग आंकड़ा इस तरह रहा है: 
    अमरोहा - 66.15, बरेली - 57.68, बिजनौर- 61.44, बदायूं- 55.98, मुरादाबाद- 63.46, रामपुर- 60.10, सहारनपुर- 67.05, संभल - 56.88,
    शाहजहांपुर- 55.20 फीसदी वोटिंग हुई है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 14 Feb 2022, 17:17 PM

    केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का बड़ा आरोप


    बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एसपी, बीएसपी और कांग्रेस मुस्लिम महिलाओं को वोट देने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. महिलाओं को बुर्का पहनकर पोलिंग बूथ जाने और अपनी पहचान छुपाकर मतदान करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. हमने चुनाव आयोग के सामने यह मुद्दा उठाया है और आग्रह किया है कि फेक वोटिंग रोकने के लिए एक्शन लिया जाए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 14 Feb 2022, 17:17 PM

    बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत


    केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से बीजेपी प्रतिनिधि दल ने मुलाकात की है. उन्होंने कहा, 'हाल ही में एक कांग्रेस नेता ने कहा कि पंजाब का सीएम कभी हिंदू नहीं बन सकता है. यह चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की है. हमने इसे लेकर शिकायत की है.'

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 14 Feb 2022, 15:54 PM

    गोवा, उत्तराखंड और यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच पीएम मोदी और राहुल गांधी आज पंजाब में

    जालंधर रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला. कहा-'पंजाब की विरासत को नजरअंदाज कर रहे हैं.' पीएम की रैली में कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल हुए हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 14 Feb 2022, 15:46 PM

    उत्तराखंड में दोपहर 3 बजे तक 49.24% वोटिंग हुई है. क्षेत्रवार वोटिंग डिटेल इस तरह है: 


    उधम सिंह नगर- 53.30, उत्तरकाशी- 56.23, पिथौरागढ़- 45.50, अल्मोड़ा 43.17, बागेश्वर 46.64, चमोली 48.11, चंपावत 47.63, देहरादून 45.56, नैनीताल 52.36, पौड़ी 43.94, रुद्रप्रयाग 50.23, टिहरी 44.74, हरिद्वार 54.40 फीसदी वोटिंग हुई है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 14 Feb 2022, 15:45 PM

    यूपी में 3 बजे तक 51.93% हुआ है. क्षेत्रवार आंकड़ा इस तरह है: 

    अमरोहा - 60.5, बरेली - 49.84, बिजनौर- 51.81, बदायूं- 47.69, मुरादाबाद- 55.62, रामपुर- 52.63, सहारनपुर- 56.56, संभल - 49.11, शाहजहांपुर- 46.78 फीसदी मतदान हुआ है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 14 Feb 2022, 15:28 PM

    तीन राज्यों में मतदान जारी

    उत्तराखंड, गोवा और उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में वोटिंग जारी है. गोवा में सुबह से ही लोगों की बड़ी बड़ी भीड़ पोलिंग बूथ पर नजर आ रही है. उत्तराखंड और यूपी में भी दोपहर बाद भी लोगों का आना जारी है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 14 Feb 2022, 14:20 PM

    EVM में आई खराबी

    EVM की खराबी का मुद्दा दूसरे चरण की वोटिंग में एक बार फिर उछला है. मुरादाबाद के सभी 6 विधानसभाओं में मतदान शुरू होते ही ईवीएम में खराबी की बात सामने आई. इस दौरान 10 बजे तक 30 वीवी पैड, 21 कंट्रोल यूनिट्स और 14 बीयू बदले गए और काफी देर के लिए मतदान भी बाधित हो गया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 14 Feb 2022, 14:16 PM

    दोपहर 1 बजे तक यूपी चुनाव के दूसरे चरण में 39.07 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 35.21 फीसदी और गोवा विधानसभा चुनाव में 44.63 फीसदी मतदान हुआ. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 14 Feb 2022, 12:14 PM

    11 बजे तक कहां-कितना मतदान

    रामपुर: 21.58%
    अमरोहा: 22.97%
    मुरादाबाद: 10.27% 
    बदायूं: 9.68%
    सहारनपुर: 12.46%

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 14 Feb 2022, 11:31 AM

    पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देहरादून में डाला वोट

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 14 Feb 2022, 11:28 AM

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डाला वोट

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और खटीमा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी ने डाला वोट

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 14 Feb 2022, 11:26 AM

    मुख्तार अब्बास नकवी ने डाला वोट

    रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लाइन में खड़े होकर डाला वोट

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 14 Feb 2022, 10:21 AM

    डीपी यादव ने बेटे-बहू संग डाला वोट


     
    बदायूं में डीपी यादव, बेटे कुणाल यादव और बहू ने डाला वोट. डीपी यादव इस बार सहसवान विधान सभा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 14 Feb 2022, 10:00 AM

    सात बजे से जारी मतदान

    उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण की वोटिंग में सुबह 9 बजे तक 9.45 फीसदी, उत्तराखंड में 5.5 फीसदी और उत्तर गोवा में 11.4 फीसदी मतदान हो चुका है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 14 Feb 2022, 9:53 AM

    गोवा में सीएम प्रमोद सावंत ने डाला वोट



    गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने वोट डाला है. राज्य में बड़ी संख्या में लोग मतदान कर रहे हैं. सीएम ने कोठांबी स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement