Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Election 2022: क्या बाराबंकी में हैट्रिक लगा पाएगी समाजवादी पार्टी?

Barabanki Election: 2017 के चुनावों में बाराबंकी जिले की 6 में से 5 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी.

UP Election 2022: क्या बाराबंकी में हैट्रिक लगा पाएगी समाजवादी पार्टी?

Image Credit- DNA

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के अंदर कुल 6 सीट आती हैं, जिसमें से 5 पर 2017 में भाजपा ने जीत हासिल की थी. इस जिले की बाराबंकी विधानसभा सीट इकलौती ऐसी सीट थी जिसपर सपा ने भाजपा को हराया था. बाराबंकी विधानसभा सीट 2012 में अस्तिस्व में आई थी. इस सीट के लिए 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. 

जानिए कौन हैं उम्मीदवार
आगामी चुनावों के लिए सपा ने 2 बार विधायक रह चुके धर्मराज सिंह यादव को मैदान में उतारा है. जबकि भाजपा की तरफ से डॉ. रामकुमारी मौर्य चुनाव लड़ेंगी. इस सीट पर पिछली 2 बारी से सपा और बसपा के बीच मुकाबला देखने को मिला है. 

मोदी लहर का भी नहीं हुआ था भाजपा को फायदा
2017 के चुनावों में बाराबंकी जिले की 6 में से 5 सीटों पर भाजपा (BJP) ने जीत हासिल की थी जबकि बाराबंकी विधानसभा सीट पर सपा ने  29,705 वोटों के मार्जिन से जीत हासिल की थी. 2017 के चुनावों में सपा के धर्मराज सिंह यादव 99,453 वोटों के साथ जीते थे. जबकि दूसरे स्थान पर 69,748 वोटों के साथ बसपा के सुरेंद्र सिंह रहे थे. वहीं भाजपा प्रत्याशी हर गोविंद सिंह 67,112 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे. 

2012 में सपा ने जीती थीं सभी 6 सीटें
2012 के चुनावों में बाराबंकी जिले में सपा ने 6 में 6 सीटों पर जीत हासिल की थी. सपा के धर्मराज सिंह ने 82,343 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी जबकि बसपा के संग्राम सिंह 59,573 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. 

भाजपा का दांव काम करेगा?
2012 और 2017 के परिणामों को दिखते हुए भाजपा ने इस सीट को हासिल करने के नया दांव चला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां 148.85 करोड़ की 186 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था. ऐसा करने का मकसद रोजगार को बढ़ावा देना है. यह दांव सफल होता है या असफल देखना दिलचस्प रहेगा.

जानिए क्या कहते हैं समीकरण
बाराबंकी विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या 3,31,731 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,80,150 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,51,581 है. इस सीट पर अन्य पिछड़ा वर्ग के वोटर्स का बोलबाला है. जबकि मुस्लिम, ब्राह्मण और राजपूत मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. पिछले 2 साल के परिणामों के आधार पर कहा जा सकता है बाराबंकी सदर में सपा का पलड़ा भारी है. इस बार जनता किसका साथ देगी, वो तो परिणाम आने पर ही पता चलेगा.

पढ़ें- Punjab Election 2022: क्या 2014 में Rahul Gandhi ने रुकवाया था मोदी का हेलिकॉप्टर?

पढ़ें- Punjab Election 2022: राहुल ने किया जनसभा को संबोधित, मतदाताओं से की यह अपील

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement