Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Hardik Patel ने Congress से दिया इस्तीफा, पार्टी से चल रहे थे नाराज

कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ट्विटर पर यह ऐलान किया है.

Hardik Patel ने Congress से दिया इस्तीफा, पार्टी से चल रहे थे नाराज

बीजेपी में शामिल होंगे हार्दिक पटेल

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कांग्रेस (Congress) नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी से नाराज थे. हार्दिक पटेल बीते कई दिनों से पार्टी की बैठकों में भी नहीं जा रहे थे. अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह इस्तीफा देंगे. 
हार्दिक पटेल ने अपने इस्तीफे में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेजा है. हार्दिक पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा, 'आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी. मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा.'

'विरोध की राजनीति तक सिमट गई है कांग्रेस'

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपने त्यागपत्र में लिखा, 'यह 21वीं सदी है और भारत विश्व का सबसे युवा देश है. देश के युवा एक सक्षम और मजबूत नेतृत्व चाहते हैं. बीते लगभग 3 वर्षों में मैंने पाया है कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ विरोध की राजनीति तक सीमित रह गई है. देश के लोगों को विरोध नहीं ऐसा विकल्प चाहिए जो उनके भविष्य के बारे में सोचता हो. देश को आगे ले जाने की क्षमता रखता हो.'

Assembly Election 2022: कांग्रेस से कहां हो रही है चूक, क्या चुनावी राज्यों में BJP को दे सकेगी टक्कर?

यहां पढ़ें हार्दिक पटेल की पूरी चिट्ठी-
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की चिट्ठी.


'युवाओं को बेसिक रोडमैप नहीं दे सकी है कांग्रेस'

हार्दिक पटेल ने लिखा, 'अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा हो या सीएए-एनआरसी (CAA-NRC) का मुद्दा हो, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का मुद्दा हो या जीएसटी लागू करने का मुद्दा, देश को लंबे वक्त से इसके समाधान की तलाश थी. कांग्रेस पार्टी इसमें बाधा डालती रही. भारत देश हो, गुजरात हो या मेरा पटेल समाज हो, हर मुद्दे पर कांग्रेस को लगभग देश के हर हिस्से ने रिजेक्ट कर दिया है. कांग्रेस देश के युवा के सामने एक बेसिक रोडमैप नहीं शो कर पा रही है.'

Gujarat Election 2022: क्या गुजरात में कांग्रेस की डगमगाती नैया पार करा सकते हैं जिग्नेश मेवाणी?

'गुजरातियों से नफरत करता है कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व'

हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में किसी भी मुद्दे के प्रति गंभीरता की कमी एक बड़ा मुद्दा है. मैं जब भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिला तो लगा कि नेतृत्व का ध्यान गुजरात और गुजरात के लोगों और पार्टी की समस्याओं से ज्यादा अपने मोबाइल और बाकी चीजों पर था. जब भी कांग्रेस की जरूरत देश को थी तो हमारे नेता विदेश में थे. शीर्ष नेतृत्व का व्यवहार ऐसा है जैसे गुजरातियों से उन्हें नफरत हो.'

Gujarat Election: अल्पेश, जिग्नेश और हार्दिक पटेल, गुजरात के 3 धाकड़ युवा चेहरे अपनी ही पार्टी में हाशिए पर क्यों हैं?

क्यों हार्दिक पटेल ने दिया है इस्तीफा?

हार्दिक पटेल कई महीनों से शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे थे. हार्दिक पटेल ने शीर्ष नेतृत्व को बार-बार बताने की कोशिश की थी कि गुजरात कांग्रेस की कलह से वह परेशान हैं. नारजगी के बीच वह राहुल गांधी से मिले भी थे हालांकि दोनों नेताओं के बीच बातचीत की खबर सामने नहीं आई थी. हाल ही में उन्होंने कहा था कि पार्टी का प्रदेश नेतृत्व उन्हें परेशान कर रहा है और राज्य के कांग्रेस नेता चाहते हैं कि वह पार्टी छोड़ दें. उन्होंने कहा था कि उनकी ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी इस स्थिति के बारे में कई बार अवगत कराया गया, लेकिन दुख की बात है कि कोई निर्णय नहीं हुआ. अब हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से किनारा कर लिया है. यह पार्टी के लिए बड़ा झटका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement