Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में कौन बनाएगा सरकार? जानिए Zee Opinion Poll का अनुमान

Uttar Pradesh Election Results: Zee ओपिनियन पोल में भाजपा एकबार फिर से राज्य में सरकार बनाती दिखाई दे रही है.

Latest News
UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में कौन बनाएगा सरकार? जानिए Zee Opinion Poll का अनुमान

Image Credit- DNA

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए सभी दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकी हुई है. राज्य में मतदान शुरू होने से पहले Zee News-DesignBoxed ने मिलकर सर्वे किया है. इस सर्वे का सैंपल साइज 2,20,000 है. सर्वे सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद किया गया है. इस ओपिनियन पोल में भाजपा एकबार फिर से राज्य में सरकार बनाती दिखाई दे रही है जबकि सपा दमदार विपक्ष के रूप में उभरती दिखाई दे रही है.

किस पार्टी को कितने वोट 
Zee News-DesignBoxed ओपिनियन पोल के अनुसार, उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Elections) में इस बार भाजपा को 1 फीसदी वोट शेयर का फायदा होने का अनुमान है. इस बार यूपी में भाजपा को 41 फीसदी वोट मिल सकता है.

पढ़ें- Zee Opinion Poll: Western UP में कांटे की टक्कर के आसार, जानिए कौन जीत सकता है ज्यादा सीटें

वोट शेयर में सबसे ज्यादा फायदा सपा को होने की संभावना है. सपा को 2017 में 22 फीसदी वोट मिला था, इस बार उसे 34 फीसदी वोट मिल सकता है. बसपा 2017 में 22 के मुकाबले 12 फीसदी पर आ सकती है जबकि कांग्रेस को 6 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है.

Voter Share

किस पार्टी को कितनी सीटें
Zee Opinion Poll के अनुसार, भाजपा को पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार नुकसान होता दिखाई दे रहा है लेकिन वो आराम से जादूई आंकड़ा छू रही है वहीं सपा को करीब 100 सीटों का फायदा होने का अनुमान है. सर्वे के अनुसार, भाजपा को यूपी में 241 से 263 सीटें मिल सकती हैं.

Zee Seats

सपा को 2017 चुनाव में 47 सीटें मिलीं थई. इस बार उसे 130 से 151 सीटें मिल सकती हैं. बसपा को 4 से 9 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि काग्रेस पार्टी को 3 से 7 सीटें मिल सकती हैं. अन्य दलों ने पिछली बार यूपी में 18 सीटें जीती थीं इस बार अन्य दलों को महज 2 से 6 सीटों का अनुमान है.

पढ़ें- UP Election 2022: पूर्वांचल की 102 सीटों का क्या है हाल, जानें क्या कह रहे ओपिनियन पोल

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement