Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Shaktikanta Das ने कहा, इस महान क्रिकेटर के बैटिंग स्टाइल को फॉलो कर रहा है RBI

Shaktikanta Das ने कहा कि मुझे याद है कि 70 के दशक में जब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अपने चरम पर थे, तो आपको लगता होगा कि वो काफी स्लो खेल रहे हैं, लेकिन अचानक आप देखते हैं कि उन्होंने शतक बना लिया है. 

Shaktikanta Das ने कहा, इस महान क्रिकेटर के बैटिंग स्टाइल को फॉलो कर रहा है RBI

RBI governor shaktikanta das

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के साथ तुलना करते हुए कहा, भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) लगातार और चुपचाप काम कर रहा है. दास ने बताया कि आरबीआई (RBI) पिछले कुछ समय से काफी तरलता खींच रहा है.

उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि 70 के दशक में जब सुनील गावस्कर अपने चरम पर थे, तो आपको लगता होगा कि वो काफी स्लो खेल रहे हैं, लेकिन अचानक आप देखते हैं कि उन्होंने शतक बना लिया है, इसलिए कभी-कभी मौन रहते हुए कार्रवाई की जाती है, लेकिन वो दिखाई नहीं देती है, इसलिए, यदि आप देखते हैं कि रिजर्व बैंक लगातार काम कर रहा है, तो आपको वास्तव में एक समय सीमा में जाना होगा.

सितंबर से इस कंपनी की कारें होने जा रही है महंगी, जानिए कितना होगा इजाफा 

दास ने कहा कि आरबीआई का दृष्टिकोण प्रत्येक गेंद के आधार पर शॉट चुनना है. “आप जानते हैं कि कभी-कभी आपको फ्रंट फुट खेलना पड़ता है, कभी-कभी आपको बैक फुट खेलना पड़ता है, लेकिन पिछले ढाई-तीन वर्षों में जब से महामारी शुरू हुई है तब से हम फ्रंट फुट में खेल रहे हैं और मुझे लगता है कि मौजूदा समय में हम फ्रंट फुट में खेलेंगे लेकिन जब जरूरी होगा तो हम पीछे हटेंगे और एक या दो गेंदें जीतेंगे और शायद थोड़ा लेट कट भी लगाएंगे.

Diwali 2022 तक Made in India Iphone 14 लाने की तैयारी में Apple, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

दास ने कहा कि विभिन्न विश्लेषक, बाजार सहभागियों और पूर्वानुमानकर्ता इस तथ्य की ओर इशारा कर रहे हैं कि महंगाई के आसपास की उम्मीदें स्थिर हो रही हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई अपने चरम से नीचे आई हैं. कच्चे तेल और कमोडिटी की कीमतों में नरमी भी महंगाई को कम करने में सहायक भूमिका निभा रही हैं. दास ने कहा कि महंगाई अपने चरम पर और इसके मध्यम होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि अब टारगेट महंगाई को 6 फीसदी से नीचे लाना है और फिर टारगेट को 4 फीसदी तक लाना है. दास ने तर्क दिया कि कई कारक महंगाई में योगदान करते हैं, जिसमें यूरोप और यूएसए जैसे क्षेत्रों से विश्व स्तर पर स्पिलओवर शामिल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement