Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Share Market में गिरावट का 'चौका', निवेशकों को 13.30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

Share Market में आज लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली, Sensex में इस दौरान 4.31 फीसदी, जबकि निफ्टी में 4.49 फीसदी की गिरावट हुई है. 

Share Market में गिरावट का 'चौका', निवेशकों को 13.30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः  वैश्विक बाजारों में नरम रुख और विदेशी निवेशकों की निकासी के बीच घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में सोमवार को भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 953.70 अंक लुढ़ककर बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में लगातार चौथे कारोबार सत्र में गिरावट आई और यह 953.70 अंक यानी 1.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,145.22 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 1,060.68 अंक तक गिर गया था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty 50) भी 311.05 अंक यानी 1.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,016.30अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार में लगातार चार दिनों की गिरावट की वजह से निवेशकों को 13.30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.

चार दिनों में 2550 अंकों से ज्यादा गिर गया सेंसेक्स 
अगर बीते चार कारोबारी सत्रों की बात करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2,550 अंकों से ज्यादा गिर चुका है. आंकड़ों के अनुसार 20 सितंबर को सेंसेक्स 59,719.74 अंकों पर बंद हुआ था जो आज 57,145.22 अंकों पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स में 2,574.52 की गिरावट देखने को मिली है. अगर फीसदी के हिसाब से देखें तो सेंसेक्स इस दौरान 4.31 फीसदी तक गिर चुका है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंल का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में चार दिनों में करीब 800 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 20 सितंबर को निफ्टी 17,816.25 अंकों पर बंद हुआ था और आज 17,016.30 अंकों पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी में 4.50 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. 

नुकसान और मुनाफे वाले शेयर्स 
सेंसेक्स के शेयरों में मारुति, टाटा स्टील, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडसइंड बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. दूसरी तरफ एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो और नेस्ले के शेयर लाभ के साथ बंद हुए. 

Gold Silver Price Today : दो दिनों में करीब 2,400 रुपये सस्ती हुई चांदी, सोना 49,400 से नीचे, देखें फ्रेश प्राइस 

विदेशी बाजारों में भी गिरावट 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट में बंद हुए. यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरूआती कारोबार में गिरावट का रुख था. अमेरिकी बाजार में भी शुक्रवार को गिरावट रही. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.75 प्रतिशत की नरमी के साथ 85.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,899.68 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. 

New Pension Scheme Vs Old Pension Scheme, कौन सी बहतर है?

निवेशकों को 4 दिनों में 13.30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान 
शेयर बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों को मोटा नुकसान हुआ है. शेयर बाजार के निवेशकों का नफा-नुकसान बीएसई मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है और चार दिनों में बीएसई का मार्केट कैप करीब 5 फीसदी कम हो चुका है. 20 सितंबर को बीएसई का मार्केट कैप 2,83,42,213.53 करोड़ रुपये था, जो आज कम होकर 2,70,11,460.11 करोड़ रुपये हो गया है . इसका मतलब है कि बीएसई मार्केट कैप 13,30,753.42 करोड़ रुपये कम हो गया है, यही निवेशकों का नुकसान है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement