Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Cheapest Gold Loan: सस्ती ब्याज दरों पर गोल्ड लोन दे रहे हैं ये टॉप बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Gold Loan Interest Rate: अगर आप अपने गोल्ड पर लोन लेने की सोच रहे हैं तो यहां जान लें कि इसके लिए आपको कितना प्रोसेसिंग फीस और ब्याज चुकाना होगा.

Latest News
Cheapest Gold Loan: सस्ती ब्याज दरों पर गोल्ड लोन दे रहे हैं ये टॉप बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Cheapest Gold Loan

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: गोल्ड लोन की ब्याज दर: कम ब्याज दरों और एप्लीकेशन में आसानी की वजह से गोल्ड लोन (Gold Loan) तेजी के साथ पॉपुलर हो रहा है. अन्य बैंकों से लोन लेने के विपरीत, ग्राहकों को गोल्ड लोन (Gold Loan Interest Rate) के लिए नकदी के बदले गिरवी के रूप में सोना रखना होता है. लोन अमाउंट आमतौर पर पेश किए गए सोने की मात्रा और शुद्धता पर निर्धारित होती है. बैंक इस तरह के लोन को मिनिमम डॉक्यूमेंटेशन और चुनने के लिए विभिन्न प्रकार की रीपेमेंट टर्म्स के साथ प्रदान करते हैं.

गोल्ड लोन लेने में रुचि रखने वालों के लिए, यहां 10 बैंकों की लिस्ट दी गई है जो सबसे कम ब्याज दर प्रदान करते हैं:

HDFC Bank: 1 प्रतिशत के प्रोसेसिंग शुल्क के साथ 7.20 प्रतिशत से 11.35 प्रतिशत.

Kotak Mahindra Bank: 2 प्रतिशत प्लस जीएसटी के प्रोसेसिंग शुल्क के साथ 8 प्रतिशत से 17 प्रतिशत.

Union Bank: 8.40 फीसदी से 9.65 फीसदी.

Central Bank of India: लोन अमाउंट के 0.5 प्रतिशत के प्रोसेसिंग शुल्क के साथ 8.45 प्रतिशत से 8.55 प्रतिशत.

Uco Bank: 250 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक के प्रोसेसिंग शुल्क के साथ 8.50 प्रतिशत.

SBI: 0.50 प्रतिशत प्लस जीएसटी के प्रोसेसिंग शुल्क के साथ 8.55 प्रतिशत.

IndusInd Bank: 1 प्रतिशत के प्रोसेसिंग शुल्क के साथ 8.75 प्रतिशत से 16 प्रतिशत.

Punjab and Sindh Bank: 500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक के प्रोसेसिंग शुल्क के साथ 8.85 प्रतिशत.

Federal Bank: 8.89 फीसदी.

Punjab National Bank: 0.75 प्रतिशत के प्रसंस्करण शुल्क के साथ 9 प्रतिशत।

गोल्ड लोन के लिए रीपेमेंट पीरियड ग्राहक की प्रीफरेंस और बैंकों की कुछ स्थितियों पर निर्भर करती है. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की वेबसाइट के मुताबिक लोन राशि की गणना सोने की शुद्धि के आधार पर की जाती है. यह मूल्य कम से कम 20,000 रुपये और अधिकतम 1,50,00,000 रुपये हो सकती है.

अगर आप गोल्ड लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो ध्यान रखें कि 25 लाख रुपये से अधिक की राशि के लिए आईटीआर (ITR) जरूरी है और 5 लाख रुपये से अधिक की वार्षिक आय के लिए पैन कार्ड (PAN Card) जरूरी है. बिना पैन कार्ड के गोल्ड लोन लेने में मुश्किल हो सकती है.

यह भी पढ़ें:  SEBI Rules: डिफाल्टर्स की सूचना देने पर सेबी देगा 20 लाख रुपये का इनाम, 515 डिफाल्टरों की लिस्ट हुई जारी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement