trendingPhotosDetailhindi4023835

IPO में लगाते हैं पैसे तो पहले से जान लें, ये 4 कंपनियां लाने जा रहीं आईपीओ

सेबी की वेबसाइट से पता चला है कि उसने कुछ कंपनियों का 27 से 30 अप्रैल के बीच ऑब्जर्वेशन किया है. जल्द ही इन कंपनियों का आईपीओ लॉन्च हो सकता है.

LIC के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन खुल चुका है. इसका आईपीओ 4 मई से लेकर 9 मई के बीच खुल चुका है. पहले ही दिन इसके आईपीओ का 62 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन कंप्लीट हो चुका है. हाल ही में सेबी (SEBI) ने 7 कंपनियों को आईपीओ लाने की इजाजत दे दी है. इस लिस्ट में फैब इंडिया (Fab India) और केमिकल कंपनी (Aether Industries) शामिल है. इन कंपनियों ने दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच में सेबी से आईपीओ लाने के लिए रिक्वेस्ट की थी.

1.Fab India

Fab India
1/4

एक रिपोर्ट के मुताबिक फैब इंडिया का आईपीओ 4000 करोड़ रुपए का हो सकता है. कंपनी का आईपीओ में OFS के तहत 2,50,50,543 शेयरों की बिक्री होगी.



2.Aether Industries

Aether Industries
2/4

एथर इंडस्ट्रीज 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आएगा. यह 757 करोड़ रुपये प्राइस के शेयर जारी करेगी.



3.Asianet satellite communications

Asianet satellite communications
3/4

एशियानेट सैटेलाइट कम्युनिकेशंस इंटरनेट सेवा देने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है. इसने अपने आईपीओ के जरिए 765 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. इसके आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपये के नए स्टॉक जारी किए जायेंगे.



4.Syrma SGS Technology

Syrma SGS Technology
4/4

सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी आईपीओ के तहत 926 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी. बता दें कि ये शेयर वीके टंडन के हैं.



LIVE COVERAGE