trendingPhotosDetailhindi4027115

Today’s Hot Stocks: दमदार साबित हो सकते हैं ये शेयर, पोर्टफोलियो को देंगे मजबूती!

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो ये शेयर आपको दिला सकते हैं शानदार रिटर्न.

वैश्विक महामंदी का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. हालांकि ऐसी स्थिति में भी कुछ ऐसे शेयर हैं जो आपको 50 प्रतिशत तक का रिटर्न दे सकता है. 

1.Brigade Enterprises Ltd

Brigade Enterprises Ltd
1/5

ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस ने Brigade Enterprises Ltd के शेयर में निवेश की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर पर टारगेट प्राइस 605 रुपये रखा गया का है. 18 मई 2022 को शेयर का भाव 432 रुपये रहा. ब्रोकरेज फर्म एडलवाइस का कहना है कि निवेशकों को इसमें निवेश करने पर 38 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.



2.Genus Power Infrastructures Ltd

Genus Power Infrastructures Ltd
2/5

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने Genus Power Infrastructures Ltd के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 117 रुपये का रखा गया है. 18 मई 2022 को इसके शेयर का भाव 91.80 रुपये रहा. निवेशकों को आज इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 31 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.



3.Greenply Industries Ltd

Greenply Industries Ltd
3/5

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने Greenply Industries Ltd के शेयर में निवेशकों को निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 263 रुपये रखा है. 18 मई 2022 को शेयर का भाव 180 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 43 प्रतिशत का मुनाफा होगा.



4.Vinati Organics Limited

Vinati Organics Limited
4/5

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने Vinati Organics Limited के स्टॉक में निवेशकों को निवेश की सलाह दी है.  ब्रोकरेज फर्म ने इसके लिए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,379 रुपये रखा है. 18 मई 2022 को शेयर का भाव 2029 रुपये रहा. अगर निवेशक इसमें निवेश करते हैं तो उन्हें लगभग 20 प्रतिशत का मुनाफा होगा.



5.CESC Ltd

CESC Ltd
5/5

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्‍युरिटीज ने CESC Ltd के स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. इसके प्रति शेयर के लिए टारगेट प्राइस 80 रुपये का रखा गया है. 18 मई 2022 को इसके शेयर का भाव 79.85 रुपये रहा. निवेशकों को आज इस शेयर में निवेश करना चाहिए. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इसमें 50 प्रतिशत तक का मुनाफा हो सकता है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार एक जोखिम भरा निवेश है. डीएनए हिंदी इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. अपने एडवाइजर से सलाह लेने के बाद ही इसमें निवेश करें.)



LIVE COVERAGE