Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

दौलत के मामले में ओरेकल और गूगल के फाउंडर्स को अडानी-अंबानी ने छोड़ा पीछे 

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार गौतम अडानी और मुकेश अंबानी ने गूगल और ओरेकल के फाउंडर्स को नेटवर्थ के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

Latest News
दौलत के मामले में ओरेकल और गूगल के फाउंडर्स को अडानी-अंबानी ने छोड़ा पीछे 

गौतम अडानी और मुकेश अंबानी दुनिया के 6वें और 7वें सबसे अमीर अरबपति हैं। 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भले ही शेयर बाजार में गिरावट की वजह से दुनिया के अरबपतियों की दौलत कम हुई हो, लेकिन इसका भारत के दो अरबपतियों को काफी फायदा पहुंचा है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने नेटवर्थ के मामले में ओरेकल और गूगल जैसी कंपनियों के फाउंडर्स को पीछे छोड़ दिया है. अडानी दुनिया के छठे सबसे अमीर अरबपति बन गए हैं. वहीं उनके पीछे मुकेश अंबानी आ गए हैं, जो 7वें पायदान पर हैं. दोनों ने तीन अमरीकी अरबपतियों को गूगल के फाउंडर्स लैरी पेज और सर्जी ब्रिन के साथ ओरेकल के फाउंडर लैरी एलिसन को पीछे छोड़ा है. 

इस बार चीनी नहीं अमरीकियों को छोड़ा पीछे 
दुनिया के दस अरबपतियों में सबसे ज्यादा नाम अमरीकियों के हैं. ऐसे में दो भारतीयों का नाम होना काफी महत्व रखता है. गौतम अडानी और मुकेश अंबानी ने दुनिया के दस अरबपतियों की सूची लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं. अब वो इस फेहरिस्त में 6वें और 7वें पायदान पर हैं. इसका मतलब है कि दोनों मिलकर तीन अमरीकियों को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले उन्होंने चीनी अरबपतियों को पीछे छोड़ा था. 

पढ़ें- 2022 में फ्यूल पर राहत मिलने के आसार कम, पूरे साल 100 डॉलर के पार रह सकता है क्रूड ऑयल

ओरेकल और गूगल के फाउंडर्स को छोड़ा पीछे 
दोनों ने मिलकर गूगल और ओरेकल के फाउंडर्स को पीछे छोड़ दिया है. गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज 94.2 अरब डॉलर के साथ 8वें पायदान पर हैं. जबकि गूगल के दूसरे को—फाउंडर सर्जी ब्रिन 90.7 अरब डॉलर के साथ 10वें पायदान पर हैं. जबकि ओरेकल के को-फाउंडर 94.2 अरब डॉलर के 9वें पायदान पर हैं. 

अंबानी और अडानी का कितना नेटवर्थ 
अगर बात गौतम अडानी के नेटवर्थ की करें तो फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट 6वें पायदान पर हैं. उनके पास कुल नेटवर्थ 107.8 अरब डॉलर है. सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 2 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. जबकि हमवतन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में सोमवार को 594 मिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है, जिसके बाद उनकी नेटवर्थ 97.2 अरब डॉलर हो गई है. 

टॉप 5 में कोई बदलाव नहीं 
वहीं अरबपतियों की लिस्ट में टॉप 5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की नेटवर्थ में लगातार गिरावट देखने को मिली है. उसके बाद भी उनकी नेटवर्थ 200 अरब डॉलर से ज्यादा बनी हुई है. उसके बाद दूसरे नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली की नेटवर्थ 140 अरब डॉलर से ज्यादा है. जेफ बेजोस 133 अरब डॉलर के साथ तीसरी पोजिशन पर हैं. टेक जाएंट बिल गेट्स 133.3 अरब डॉलर के साथ चौथे और दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक वॉरेन बफे 110 अरब डॉलर के साथ दुनिया के पांचवें सबसे अमीर हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement