Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Gold Price Today In India: कस्टम ड्यूटी घटते ही 4,000 रुपये गिरा सोना, जानें अपने शहर में 22 और 24 कैरेट गोल्ड के दाम

Gold Price Today in India: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15% से घटाकर 6% करने की घोषणा की थी. इसका असर मंगलवार को ही MCX पर दिखाई दे गया था. बुधवार को सर्राफा बाजार में भी इसमें गिरावट आई है.

Latest News
Gold Price Today In India: कस्टम ड्यूटी घटते ही 4,000 रुपये गिरा सोना, जानें अपने शहर में 22 और 24 कैरेट गोल्ड के दाम
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Gold Price Today in India: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी में भारी कमी करने का असर पीली धातु के दामों पर दिखाई देने लगा है. मंगलवार को बजट घोषणा के तत्काल बाद सोने के दाम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में करीब 4,000 रुपये तक गिर गए थे. बुधवार को सर्राफा बाजार में भी इसका असर दिखाई दिया है. सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गए हैं, जबकि 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 64,940 रुपये में मिल रहा है. आइए आपको आज आपके शहर में सोने के ताजा भाव क्या हैं, इसकी जानकारी हम आपको देते हैं.

पहले जान लीजिए क्या थी वित्त मंत्री की घोषणा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सोने और चांदी के इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा की थी. उन्होंने मौजूदा कस्टम ड्यूटी को 15% से घटाकर सीधे 6% करने की बात की थी. बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10% से घटाकर 5% कर दिया गया है, जबकि उसके साथ लगाए गए एग्रीकल्चरल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट सेस (AIDC) को भी 5% से घटाकर 1% कर दिया गया है. इस घोषणा के तत्काल बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव गिर गए थे. MCX पर 10 ग्राम सोने की कीमत 72,838 रुपये से करीब 4,000 रुपए घटकर 69,500 रुपये रह गई थी. MCX पर चांदी के दाम भी 88,995 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 84,275 रुपये रह गए थे.

दिल्ली सर्राफा बाजार में भी आई दामों में कमी

सोने का भाव सर्राफा बाजार में भी गिर गए हैं. 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत बुधवार को 64,940 रुपये हो गई है, जबकि 24 कैरेट सोना 70,850 रुपये में मिल रहा है. दिल्ली सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना 65,090 रुपये और 24 कैरेट सोना 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है.

चेन्नई-मुंबई समेत बाकी शहरों में हैं ये दाम

चेन्नई में 22 कैरेट सोना 65,490 रुपये और 24 कैरेट सोना 71450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है, जबकि मुंबई, कोलकाता, बंगलुरु, हैदराबाद, केरल और पुणे में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के भाव 64,940 रुपये और 24 कैरेट के भाव 70,850 रुपये चल रहे हैं. वडोदरा व अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम के लिए 64,990 रुपये, जबकि 24 कैरेट के लिए 70,900 रुपये के दाम चुकाने पड़ रहे हैं. 

निवेश का है मौका, फिर से बढ़ेंगे दाम

एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने के दामों में ये कमी महज कुछ समय के लिए रहेगी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में अभी भी सोने के दाम तेजी पर है. जियोपॉलिटिक्ल इश्यूज के कारण सोने के दाम बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, जिसका असर भारत में भी सोने के दाम पर होगा. ऐसे में फिलहाल आई कमी उन लोगों के लिए अच्छा मौका है, जो इस पीली धातु में कमाई के लिहाज से निवेश करते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement