Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

अब झारखंड में भी होगी काले गेहूं की खेती! किसानों को होगा मुनाफा, जानिए इसके फायदे

कृषि विज्ञान केंद्र देवघर के डायरेक्टर आनंद तिवारी ने कहा कि काला गेहूं झारखंड के लिए एक नई किस्म है. यह यहां के लिए बहुत जरूरी है.

अब झारखंड में भी होगी काले गेहूं की खेती! किसानों को होगा मुनाफा, जानिए इसके फायदे

Kala Gehu

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: झारखंड के देवघर में पहली बार काले गेहूं की खेती की जा रही है. काले गेहूं की खेती बिहार बंगाल और यूपी में वृहद पैमाने में की गई है, जिसको देखते हुए अब देवघर में इस फसल को लगाया गया है. अगर फसल की पैदावार अच्छी होती है तो यहां के किसानों को इससे जोड़ने का काम भी किया जाएगा.

काले गेहूं की खेती से झारखंड के किसानों को न सिर्फ एक नई फसल की खेती का अनुभव मिलेगा बल्कि आय में भी वृद्धि होगी. काले गेहूं में फाइबर काफी ज्यादा पाया जाता है जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद है. डायबिटीज के मरीजों के लिए भी काले गेहूं के आटे से बने रोटी से काफी लाभ मिलता है.

पढ़ें- Mutual Fund: क्या है SIP में निवेश करने का बेनिफिट? कैसे मिलता है फायदा?

देवघर के कृषि विज्ञान केंद्र में काम करने वाली कृषि वैज्ञानिक हर्षिता ने बताया कि काले गेहूं की खेती झारखंड में पहली बार हो रही है. बिहार में तो इसकी खेती काफी फेमस है, काफी लोग करने लगे हैं. इसका आटा बहुत फाइबर युक्त होता है जो हमारी हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है.

पढ़ें- आजादी के पहले से खिला रही है ये कंपनी Ice cream, आज 650 करोड़ रुपये का है टर्नओवर

उन्होंने बताया कि काला गेहूं हमारी डाइट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसे हम यहां ट्रायल के आधार पर लगा रहे हैं. हम इसे दो साल तक लगाएंगे. अगर अच्छे रिजल्ट रहे तो हम किसानों को इसे उगाने के बारे में कहेंगे.

पढ़ें- यह Multibagger Stock करवा रहा छप्पर फाड़ कमाई, जानिए आगे क्या हैं आसार?

कृषि विज्ञान केंद्र देवघर के डायरेक्टर आनंद तिवारी ने कहा कि काला गेहूं झारखंड के लिए एक नई किस्म है. यह यहां के लिए बहुत जरूरी है. काले गेहूं की रोटी डायबिटीज के रोगियों के लिए काफी फायदेमंद है. यह किसान के लिए भी फायदेमंद है. हम अभी इसका ट्रायल कर रहे हैं. इसकी फसल अच्छी लग रही है. उम्मीद है कि परिणाम भी अच्छे रहेंगे.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement