Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Penny Stock: 35 पैसे के इस शेयर ने दिया दमदार रिटर्न, 1 लाख को बना दिया 22 लाख रुपये

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो पेनी स्टॉक में संभलकर निवेश करें.

Latest News
Penny Stock: 35 पैसे के इस शेयर ने दिया दमदार रिटर्न, 1 लाख को बना दिया 22 लाख रुपये

पेनी स्टॉक

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: अगर आप शेयर बाजार में निवेश करके अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपके लिए यह भी जानना बेहद जरूरी है कि यह जोखिम भरा निवेश है. हालांकि जहां ज्यादा जोखिम होता है मुनाफा भी वहीं ज्यादा मिलता है. हम एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने 3 महीने में ही अपने निवेशकों को 22 गुना मुनाफा दिया है. दरअसल यह पेनी स्टॉक (Penny Stock) है Raj Rayon जो तीन महीने पहले 35 पैसे के स्तर पर था. इसने महज 3 महीने के अंदर 2171.43 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. तीन महीने पहले NSE पर इसका स्टॉक 35 पैसे के स्तर पर था जो अब 7.95 रुपये पर पहुंच गया है. 

Raj Rayon के शेयर ने कितना रिटर्न दिया?

राज रेयॉन (Raj Rayon) के स्टॉक में अगर किसी निवेशक ने तीन महीने पहले एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो अब तक उसे 22 लाख 71 हजार रुपये का मुनाफा (Profit in Share Market) हो रहा होता.पिछले एक महीने में इसके शेयर ने लगभग 130 प्रतिशत का मुनाफा दिया है. अगर किसी निवेश ने एक महीने पहले इसके स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो अब तक उसे 230430 रुपये का मुनाफा हो रहा होता.  वहीं अगर किसी इन्वेस्टर ने एक हफ्ते पहले इसके स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता आज उसे 12,5200 रुपये का मुनाफा हो रहा होता. एक हफ्ते में इसके शेयर ने लगभग 25 प्रतिशत तक का मुनाफा दिया है. 

यह भी पढ़ें:  ईंधन की बढ़ती लागत, महंगे Electric Vehicles CNG को बना सकते हैं बेहतरीन वैकल्पिक ईंधन: रिपोर्ट

राज रेयॉन के स्टॉक का प्रदर्शन 

पेनी स्टॉक राज रेयॉन (Raj Rayon) के प्रदर्शन की बात की जाए तो पिछले एक साल में इसका अधिकतम 7.95 रुपये और न्यूनतम 1.35 रुपये रहा है. एक साल में इसने अपने निवेशकों को लगभग 3,875 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. मतलब एक साल में इसके शेयर ने एक लाख रुपये पर 39 लाख 75 हजार रुपये का रिटर्न दिया है. वहीं तीन साल में इसके स्टॉक ने एक लाख रुपये के निवेश पर 79 लाख 50 हजार रुपये का मुनाफा दिया है.

क्या होता है पेनी स्टॉक?

पेनी स्टॉक का मार्केट कैप और स्टॉक्स के मुकाबले काफी कम होता है. आमतौर पर 10 रुपये से कम बाजार कीमत वाले कैटेगरी में आने वाले स्टॉक्स पेनी स्टॉक कहलाते हैं. इनमें तेजी के साथ उतार-चढ़ाव होता है. इसके शेयरधारकों की संख्या भी काफी कम होती है.

यह भी पढ़ें: Cryptocurrency: प्रमुख क्रिप्टो कॉइन्स में आई तेजी, जानिए किसमें कितनी हुई वृद्धि

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement