Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Budget Rule Change: आज से लागू हो जाएंगे ये 5 बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा क्या असर?

Rules Change From Today: आज से कुछ नए बदलाव लागू हो जाएंगे. इन बदलावों के तहत स्क्रैप पॉलिसी से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होगा.

Latest News
Budget Rule Change: आज से लागू हो जाएंगे ये 5 बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा क्या असर?

Rule Change

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज संसद में 11 बजे बजट (Budget 2023) पेश कार्नेगी. इस दौरान कई नए ऐलान किए जाएंगे. हालांकि बजट के पेश होने से पहले आज कुछ बड़े नियमों में बदलाव किए गए हैं.इन बदलावों में रसोई गैस के दाम से लेकर क्रेडिट कार्ड नियम हैं जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे. आइए जानते हैं ऐसे 5 बड़े बदलावों के बारे में:

LPG सिलेंडर की कीमत

देश में जहां 1 फरवरी को Budget 2023 पेश होने जा रहा है वहीं आज के दिन पांच बदलाव लागू हो जाएंगे. इसमें सबसे बड़ा बदलाव सीधे आपकी रसोई पर असर डालने वाला है. दरअसल हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस यानी LPG की कीमतों (LPG Cylinder Price) में गैस वितरण कंपनियां बदलाव करती हैं. लेकिन इस महीने ऐसा कुछ नहीं हुआ है जिससे आपकी रसोई पर भार नहीं पड़ेगा.

क्रेडिट कार्ड के नियम लागू

अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें होने वाला बदलाव आपके लिए थोड़ी मुश्किल पैदा कर सकता है. आज से क्रेडिट कार्ड होल्डर को रेंट बाय क्रेडिट कार्ड के पेमेंट पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट (Credit Card Reward Point) नहीं मिलेगा.साथ ही क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 1% फीस देना होगा. ये नियम BoB के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स पर 1 फरवरी से लागू हो चुका है.

गाड़ी खरीदने के लिए जेब होगी ज्यादा ढीली

1 फरवरी 2023 से गाड़ी खरीदने वालों को व्हीकल खरीदने के लिए अपनी जेब को ज्यादा ढीली करनी होगी. खासकर अगर आप TATA Motors की गाड़ी खरीदने (Tata Motors Hike Rate) जा रहे तो यह आपकी जेब पर और असर डालेगा. क्योंकि कंपनी ने ICE पोर्टफोलियो के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.  टाटा मोटर्स की गाड़ियों के वैरिएंट और मॉडल के मुताबिक कीमतों में 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

नॉएडा में स्क्रैप पॉलिसी

अगर आपकी गाड़ी 10 से 15 साल पुरानी है और आप नॉएडा में गाड़ी चलाते हैं तो 1 फरवरी 2023 से गौतमबुद्ध नगर में परिवहन विभाग स्क्रैप पॉलिसी (Scrap Policy In Noida) के तहत कार्रवाई करना शुरू कर देगी. इस नियम के तहत नॉएडा में 10 साल पुरानी डीजल की गाड़ी और 15 साल पेट्रोल की गाड़ी कबाड़ बन जाएगी. साथ ही NGT के आदेश के मुताबिक जिन पुरानी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन रद्द किए गए हैं उन्हें भी जब्त किया जाएगा.

सरकार बजट का ऐलान करेगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट (Budget 2023) पेश करेंगी. इस बजट में सरकार देश की वित्तीय स्थिति का लेखा जोखा देगी. साथ ही आम आदमी के लिए बजट में बड़े ऐलान भी करेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि बजट में सरकार आम आदमी को काफी राहत दे सकती है.

यह भी पढ़ें:  Budget 2023: शेयर बाजार खुलने से पहले जानें बजट का इसपर क्या पड़ेगा असर?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement