Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

एक्चुअल सैलरी पर ज्यादा पेंशन पाने का क्या है फॉर्मूला, EPFO के इस तरीके से जाने अपनी पेंशन

Employees Pension Scheme (EPS) 1995 के तहत ज्यादातर कर्मचारियों की पेंशन 15  हजार रुपये के मुताबिक ही दी जा रही है. कुछ सब्सक्राइबर्स जिन्होंने ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन किया है, उनके आवेदन पत्र को ईपीएफओ के अफसर चेक करते हैं.

Latest News
एक्चुअल सैलरी पर ज्यादा पेंशन पाने ��का क्या है फॉर्मूला, EPFO के इस तरीके से जाने अपनी पेंशन

EPFO

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: Employees Provident Fund Organisation (EPFO) की तरफ से एक्चुअल सैलरी पर हायर पेंशन के कैलकुलेशन का तरीका दिया गया है. ये सिर्फ उन्हीं सब्सक्राइबर्स पर लागू होगा जिन्होंने हायर पेंशन के लिए अप्लाई किया है. इसमें से ज्यादातर एंप्लॉयीज को EPS 1995 के तहत ही 15 हजार रुपये की लिमिट में पेंशन दी जाती है. ज्यादा पेंशन के लिए आए आवेदन पत्रों की जांच ईपीएफओ के अफसरों द्वारा किया जाएगा. इसके बाद इसे कर्मचारियों की ओर से सब्मिट कर दिया जाएगा और एप्लिकेशन सही मिलने पर इसे अप्रूव किया जाएगा. 

ऐसे पेंशनधारी जिनकी रिटायरमेंट 1 सितंबर 2014 से पहले हुई थी. उनकी पेंशन का कैलकुलेशन रिटायरमेंट के पहले के 12 महीने की एवरेज मंथली सैलरी के आधार पर किया जाएगा. जिन एंप्लॉयीज की रिटायरमेंट इस डेट के बाद हुई उनकी पेंशन का कैलकुलेशन रिटायरमेंट के पहले के 60 महीनें के दौरान एवरेज मंथली सैलरी के आधार पर किया जाएगा. इसके कैलकुलेशन के लिए एक फॉर्मूला है- पेंशन = पेंशनबल सैलरी (पिछले 60 महीनें की सैलरी का एवरेज) X कंट्रिब्यूशन के साल की संख्या /70. 

यह भी पढ़ें:  Anant Ambani कमाएंगे 1,20,000 करोड़ रुपये, जानिए कैसे?

नवंबर 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने ईपीएफओ को एंप्लायीज को ज्यादा पेंशन देने के लिए अप्लाई करने का आर्डर दिया था. इसे अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 मई थी जो कि अब बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया है.पहले एंप्लायी इसे अप्लाई करेगा. इसके बाद ईपीएफओ के अफसरों  द्वारा इसकी जांच की जाएगी. वे ईपीएफओ के वेबसाइट पर अपलोड डेटा और डॉक्यूमेंट्स की भी जांच करेंगे. एप्लिकेशन मिलने के 20 दिन के अंदर ही इसकी जांच करनी होगी.

वो एंप्लायीज जो 1 सितंबर 2014 से पहले EPFO और EPS के सदस्य थे और अब भी जॉब में हैं, और ज्यादा पेंशन के लिए अप्लाई नहीं कर पाए थे तो अभी आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. जो एंप्लायीज इस डेट के पहले ही रिटायर हो गए थे . उन्हें अपने इंफॉर्मेंशन को अपडेट करना होगा. 

अगर आपको 15 हजार रुपये EPFO  के मुताबिक ही पेंशन मिलता है और आप ज्यादा पेंशन पाना चाहते हैं, तो आप EPFO के वेबसाइट पर जाकर  अप्लाई कर  सकते हैं.  

अगर आप अपनी पेंशन बढ़ाना चाहते हैं तो आपको अपने एक्चुअल सैलरी का 8.33 फीसदी कंट्रिब्यूशन पेंशन पुल में डालना होगा. इसके अलावा आपके एंप्लॉयर का 1.16 फीसदी कंट्रिब्यूशन भी  EPS में जाता है. बाकी बचा कंट्रिब्यूशन 2.51 फीसदी आपके EPF में जाता है.  

अगर एप्लिकेशन सब्मिट करने के बाद कुछ गलती मिलती है तो आप उसे फिर से ठीक कर सकते हैं. हालांकि ऐसा तभी हो सकता है जब तक कि एंप्लॉयर ने इसे वैलिडेट नहीं किया हो.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement