Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Gold Price Today: सोने के दाम में 20 हजार रुपये की भारी गिरावट, यहां जानें अपने शहर का रेट

आज दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 47,000 रुपये है. वहीं 24 कैरट गोल्ड का भाव 51,280 रुपये है.

Latest News
Gold Price Today: सोने के दाम में 20 हजार रुपये की भारी गिरावट, यहां जानें अपने शहर का रेट

सोने और चांदी का भाव

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत में सोने की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को भी 22 कैरेट सोने के लिए गोल्ड के भाव में 20,000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ रुझान जारी रहा. 24 कैरेट सोने के लिए गोल्ड के भाव में 23,000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की जा रही है. गुडरिटर्न्स के मुताबिक वर्तमान समय में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने के लिए 47,000 रुपये और 24 कैरेट सोने का दाम 51,280 रुपये के स्तर पर है.

प्रमुख शहरों में सोने के भाव 

दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 47,000 रुपये है. वहीं 24 कैरेट सोने का रेट 51,280 रुपये है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 48,100 रुपये से थोड़ी ज्यादा थी. उधर 24 कैरेट सोने की कीमत 52,320 रुपये के स्तर पर देखने को मिला था.

आज का सोने का भाव: 5 मई 2022 को अपने शहर में सोने के नए यहां भाव देखें

यहां लिस्ट में सोने की कीमतों पर थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है. इनमें जीएसटी, टीडीएस और अन्य कर शामिल नहीं हैं. यहां हम आपको देश भर के विभिन्न शहरों में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने (Gold) की कीमतें बता रहे हैं.
 

शहर               22 कैरट गोल्ड की कीमत  24 कैरट गोल्ड की कीमत 
     
चेन्नई  48,100 रुपये 52,320 रुपये
मुंबई 47,000 रुपये 51,280 रुपये
दिल्ली  47,000 रुपये 51,280 रुपये
कोलकाता 47,000 रुपये 51,280 रुपये
बंगुलुरु 47,000 रुपये 51,280 रुपये
हैदराबाद 47,000 रुपये 51,280 रुपये
केरला 47,000 रुपये 51,280 रुपये
पुणे 47,100 रुपये 51,380 रुपये
वड़ोदरा 47,100 रुपये 51,380 रुपये
अहमदाबाद 47,060 रुपये 51,430 रुपये
जयपुर 47,150 रुपये 51,430 रुपये 
लखनऊ 47,150 रुपये 51,430 रुपये
कोयम्बटूर 48,100 रुपये  52,320 रुपये
मदुरै 48,100 रुपये 52,320 रुपये
विजयवाड़ा 47,000 रुपये 51,280 रुपये
पटना 47,100 रुपये 51,380 रुपये
नागपुर 47,100 रुपये  51,380 रुपये
चंडीगढ़ 47,150 रुपये  51,430 रुपये
सूरत 47,060 रुपये 51,340 रुपये
भुबनेश्वर 47,000 रुपये  51,280 रुपये
मंगलौर 47,000 रुपये 51,280 रुपये
विशाखापत्तनम 47,000 रुपये 51,280 रुपये


गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
Petrol Price Today: अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का जानें दाम, ये रहा रेट लिस्ट

Advertisement

Live tv

Advertisement
Advertisement