Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs AUS 2nd T20 Live update: रोहित ने खेली कप्तानी पारी, कार्तिक ने छक्का-चौका लगाकर मैच जिताया

IND vs AUS T20 live Streaming and live Updates: तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने जीत लिया है और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.

IND vs AUS 2nd T20 Live update: रोहित ने खेली कप्तानी पारी, कार्तिक ने छक्का-चौका लगाकर मैच जिताया

IND vs AUS 2nd T20 Live Streaming and live score

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: नागपुर में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान में उतरी है. तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मात दी थी. दोनों टीमों के बीच का आखिरी मुकाबला 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. नागपुर से विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 क्रिकेट खेलेगी. जबकि भारतीय टीम ने यहां तीन मैच खेले हैं और सिर्फ एक जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार फॉर्म में है और उन्हें आखिरी 5 में सिर्फ 1 मुकाबले में हार मिली है तो भारतीय टीम को सिर्फ दो जीत मिली है. इस मैच को जीतना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है अगर हार गई तो सीरीज गंवा देगी.

LIVE BLOG

  • 23 Sep 2022, 23:02 PM

    - रोहित ने बता दिया वो क्यों हैं कप्तान

    रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली है, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 7.2 ओवर में ही मैच जीत लिया. दिनेश कार्तिक ने भी आते ही बता दिया कि वो क्यों इतने स्पेशल हैं. कार्तिक ने पहली ही गेंद जो खेली उसमें छक्का लगाया और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर मैच जिता दिया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 23:00 PM

    - कार्तिक ने दिलाई जीत

    मैच का आखिरी डेनियल सैम्स फेंकने जा रहे हैं. कार्तिक ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया और दूसरी गेंद पर चौका मारकर टीम को जीत दिला दी.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 22:57 PM

    - सातवे ओवर में 13 रन

    अब आखिरी दो ओवर का खेल बचा है. 7वें ओवर की पहली गेंद वाइड रही. कमिंस प्रेशर में दिख रहे हैं. रोहित ने सिंगल लिया. अब हार्दिक स्ट्राइक पर हैं और उन्होंने चौका लगा दिया. ओवर की तीसरी गेंद पर दो रन आए. चौथी गेंद पर कोई रन नहीं आया. हार्दिक आउट हो गए. अब क्रीज पर दिनेश कार्तिक आए हैं. स्ट्राइक पर रोहित थे और प्रेशर में कमिंस ने एक और वाइड फेंक दी. रोहित ने एक और चौका लगा दिया. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 22:51 PM

    - हार्दिक पंड्या आउट हुए

    सातवें ओवर में हार्दिक पंड्या आउट हो गए हैं. उन्होंने अच्छे शॉट लगाए. लेकिन तेजी से रन बनाने के चलते वो कैच आउट हो गए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 22:47 PM

    - छठे ओवर में 11 रन 

    हार्दिक पंड्या ने छठे ओवर की पहली गेंद खेली और कोई रन नहीं बना सके. दूसरी गेंद पर एक रन आया. अब रोहित स्ट्राइक पर हैं और उन्होंने चौका लगा दिया. एक और चौका, रोहित ने चौथी गेंद पर भी चौका लगाया. मैच में भारत की फिर से वापसी होती दिख रही है. अब पांचवी बॉल, रोहित स्ट्राइक पर हैं और ये वाइड गेंद रही. रोहित ने एक रन लिया. ओवर की आखिरी बॉल हार्दिक पंड्या खेलने जा रहे हैं. हार्दिक कोई रन नहीं बना सके. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 22:44 PM

    - पांचवे ओवर में दो खिलाड़ी आउट

    जाम्पा का पांचवा ओवर गेम का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है. एक ही ओवर में उन्होंने भारत के दो बड़े बल्लेबाज विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव आउट किया. पांचवे ओवर में भारत को सिर्फ 5 रन ही मिल सके. अब जीत के लिए तीन ओवर में 33 रन बनाने हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 22:42 PM

    - जाम्पा का कमाल

    एडम जाम्पा ने मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी करा दी है. उन्हें लगातार दो गेंदों पर कोहली और सूर्यकुमार यादव को चलता कर दिया है. भारत की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 22:40 PM

    - जाम्पा ने दिलाई एक और सफलता

    जाम्पा ने पांचवे ओवर की पहली गेंद पर चौका खाया लेकिन दूसरी ही गेंद पर विराट कोहली को आउट कर दिया. कोहली 6 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 22:37 PM

    - चौथे ओवर में 11 रन

    रोहित शर्मा कप्तानी पारी खेल रहे हैं. चौथे ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने रोहित को स्ट्राइक दी. रोहित ने दूसरी गेंद पर चौका लगा दिया. तीसरी गेंद पर एक रन आया. डेनियल सैम्स की अगली गेंद कोहली खेल रहे हैं और कोहली ने चौका लगा दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन ही आया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 22:35 PM

    - तीसरे ओवर में राहुल हुए आउट, भारत का स्कोर 40 रन

    तीसरा ओवर फेंकने स्पिन गेंदबाज एडम जाम्पा आए हैं. पहली दो गेंदों पर सिर्फ दो रन आए. लेकिन तीसरी गेंद पर रोहित ने छक्का लगा दिया. पांचवी गेंद राहुल खेल रहे हैं और वो बोल्ड हो गए. छठी बॉल कोहली ने खेली और एक रन लिया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 22:26 PM

    - दूसरे ओवर में 10 रन बने

    दूसरा ओवर फेंकने पैट कमिंस आए हैं. उन्होंने वाइड से ओवर की शुरुआत की. पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया. खेल रहे हैं. दूसरी गेंद भी खाली निकली. तीसरी गेंद पर रोहित ने लगाया एक और छक्का. चौथी गेंद पर रोहित ने एक रन लिया. पांचवी गेंद राहुल खेल रहे हैं और कोई रन नहीं बना सके. ओवर की आखिरी बॉल पर दो रन आए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 22:13 PM

    - पहले ओवर में 20 रन

    रोहित ने आते ही बता दिया है कि वो आज किस मूड में हैं. उन्होंने हेजलवुड के पहले ही ओवर में दो छक्के लगाए. इसके बाद केएल राहुल ने भी आखिरी गेंद पर एक और छक्का उड़ा दिया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 22:11 PM

    - मैथ्यू वेड ने खेली तूफानी पारी

    ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू वेड ने 20 गेंदों पर 43 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने तीन छक्के और चार चौके लगाए. उनके अलावा कप्तान फिंच ने भी 15 गेंदों पर 31 रन बनाए. वेड और फिंच की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 8 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए. अब भारत बल्लेबाजी करने उतरेगा.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 22:04 PM

    - आठवें ओवर में 19 रन

    आठवां ओवर हर्षल पटेल डाल रहे हैं. पहली गेंद पर एक ही रन दिया है. अब वेड स्ट्राइक पर हैं और छक्का जड़ दिया. तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं. हर्षल ने अच्छी यॉर्कर डाली है. चौथी गेंद वेड ने खेली और एक छक्का लगा दिया. हर्षल महंगे साबित हुए हैं. पांचवी गेंद पर एक और छक्का. छठी और आखिरी गेंद. वेड ने शॉट खेला और हर्षल ने गेंद पकड़ ली. स्मिथ रन आउट हो गए.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 21:59 PM

    - सातवें ओवर में 12 रन

    सातवां ओवर बुमराह को मिला है. पहली गेंद पर सिर्फ एक रन आया. दूसरी गेंद स्मिथ खेल रहे हैं. स्मिथ ने उठाकर मारा गेंद सही बैट पर नहीं आई. लेकिन चार रन जरूर मिल गए. तीसरी गेंद बुमराह ने बेहतरीन यॉर्कर डाली सिर्फ एक रन आया. चौथी गेंद पर फिर वेड ने चौका लगा दिया. पांचवी पर एक रन आया. छठी गेंद पर स्मिथ को एक रन मिला.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 21:54 PM

    - छठे ओवर में 13 रन 

    छठा ओवर फेंकने हर्षल पटेल आएं हैं और पहली ही गेंद पर उन्हें वेड ने चौका जड़ दिया. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं. तीसरी गेंद हर्षल ने स्टीव स्मिथ के पैरों पर फेंकी और एक रन ही आया. चौथी गेंद पर वेड ने दो रन चुरा लिए. पांचवी गेंद पर वेड ने एक शानदार चौका लगाया. छठी गेंद पर सिर्फ एक रन आया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 21:51 PM

    - पांचवे ओवर में फिंच हुए बोल्ड

    बुमराह ने पांचवे ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी और दूसरी पर चौका खा गए. तीसरी गेंद पर फिंच ने सिंगल लिया. चौथी गेंद पर स्ट्राइक पर वेड ने दो रन लिए. फिर पांचवी गेंद पर एक रन लिया. छठी गेंद पर फिंच ने दो रन भाग लिए. ओवर की एक एक्स्ट्रा गेंद परव बुमराह ने फिंच को बोल्ड कर दिया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 21:49 PM

    - पांचवा ओवर फेंकने बुमराह आए हैं. लेकिन फिंच के आगे सब बेअसर दिख रहे हैं. फिंच ने बुमराह की भी आते ही पिटाई शुरू कर दी है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 21:48 PM

    - अक्षर ने लिया एक और विकेट

    चौथा ओवर भी भारत के लिए अच्छा रहा. अक्षर ने डेविड को आउट कर दो विकेट अपने नाम कर लिए. इस ओवर में सिर्फ चार रन ही आए. अभी क्रीज पर मेथ्यू वेड और फिंच टिके हुए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 21:46 PM

    - अक्षर पटेल ने एक और विकेट झटक लिया है. उन्होंने डेविड को भी बोल्ड कर दिया है. चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने डेविड को आउट किया

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 21:42 PM

    - फिंच को रोकना दिख रहा नामुमकिन

    तीसरा ओवर फेंकने चहल आए हैं. पहली गेंद पर फिंच ने सिंगल लिया और दूसरी गेंद पर डेविड ने सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर फिंच ने लंबा छक्का जड़ दिया. चौथी गेंद पर तेजी से दो रन भाग लिए. पांचवी गेंद पर सिर्फ एक रन आया. छठी गेंद डेविड ने खेली और एक रन लिया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 21:41 PM

    - दूसरे ओवर में 9 रन और दो विकेट

    दूसरा ओवर अक्षर पटेल फेंक रहे हैं. पहली ही गेंद पर कैच का मौका था पर कोहली से कैच छूट गया और ग्रीन को चार रन मिल गए. ओवर की दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया. तीसरी गेंद पर कोहली ने शानदार थ्रो फेंका और ग्रीन को रनआउट कर दिया. चौथी गेंद पर फिंच ने एक और चौका जड़ दिया. पांचवी गेंद पर सिंगल ले लिया. मेक्सवेल स्ट्राइक पर हैं. अक्षर की पांचवी गेंद पर मेक्सवेल आउट. मेक्सवेल क्लीन बोल्ड हो गए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 21:38 PM

    - मेक्सवेल आए और गए

    अक्षर पटेल ने पहले ही ओवर में शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने ग्लेन मेक्सवेल को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 21:38 PM

    - कोहली ने फेंका शानदार थ्रो और मिल गया भारत को अपना पहला विकेट.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 21:32 PM

    - पहले ओवर में 10 रन

    पहली ही गेंद पर हार्दिक ने फिंच को बीट कराया और दूसरी ही गेंद पर फिंच ने शानदार चौका जड़ दिया. तीसरी गेंद पर एक रन आया और स्ट्राइक ग्रीन को मिली. ग्रीन ने चौथी गेंद पर शॉट उड़ाया पर सिर्फ एक रन ही मिला. फिंच ने पांचवी गेंद पर एक और चौका लगा दिया. हालांकि आखिरी गेंद हार्दिक ने अच्छी फेंकी और फिंच को बीट किया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 21:29 PM

    - फिंच आक्रामक अंदाज में दिख रहे हैं. उन्होंने हार्दिक की दूसरी ही गेंद पर बेहतरीन स्कूप खेला और चौका जड़ दिया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 20:28 PM

    - मैच हुआ शुरू

    काफी देर के बाद अब मैच आखिरकार शुरू हो गया है. भारत के लिए पहला ओवर हार्दिक पंड्या डालने जा रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 21:14 PM

    भारत ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया करेगी पहले बल्लेबाजी

    रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम में भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव की जगह ऋषभ पंत और बुमराह को शामिल किया गया है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 21:03 PM

    टॉस के लिए मैदान पर आए दोनों कप्तान

    मैच 9.30 बजे से शुरू होगा. जिसमें सिर्फ 2 पावरप्ले ओवर होगा

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 20:55 PM

    कुछ ऐसा होगा मैच का समीकरण

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 20:53 PM

    एक गेंदबाज डाल सकता है सिर्फ 2 ओवर

    दो ओवर का पावरप्ले होगा और एक गेंदबाज 2 ओवर से अधिक नहीं डाल सकता है. रोहित और फिंच रात 9:15 बजे टॉस के लिए उतरेंगे.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 20:52 PM

    एक टीम को मिलेंगे 8 ओवर

    एक टीम को 8 ओवर बल्लेबाजी करने को मिलेगा. मैच रात 9:30 बजे से शुरू होगा. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 20:51 PM

    9:15 पर होगा टॉस

    मैदान पर दोनों अंपायर्स आए और उन्होंने मैच शुरू करने का फैसला किया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 20:19 PM

    - देखिए मैच शुरू होने को लेकर क्या है अंपायरों का कहना

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 20:10 PM

    - अब 8.45 पर फिर से इंस्पेक्शन होना है. 8 बजे वाले इंस्पेक्शन के बाद भी कोई फैसला नहीं लिया जा सका.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 19:03 PM

    - इंस्पेक्शन हुआ पूरा

    इंस्पेक्शन पूरा हो गया है. अब अंपायर्स दोनों कप्तानों से बात करने गए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 19:13 PM

    मैदान की स्थिति देखकर अंपायर्स खुश नही

    मैदान में कई जगह गढ्ढे हैं, जिन्हें भरा जा रहा है और जहां कहीं मिट्टी गिली है उसे सुखाने की कोशिश जारी है.

    IND vs AUS Nagpur t20

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 19:12 PM

    रोहित और फिंच ने भी मैदान का लिया जायजा

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ एरॉन फिंच भी मैदान पर अंपायर्स के साथ पहुंचे और मैदान का निरिक्षण किया. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 19:10 PM

    8 बजे अंपायर लेंगे मैदान का जायजा

    7 बजे अंपायर्स ने मैदान का जायजा लिया, जो अभी तक सूखा नहीं है. ऐसे में अब 8 बजे फिर से मैदान का निरिक्षण किया जाएगा. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 18:57 PM

    - इंस्पेक्शन जारी है

    ग्राउंड की इंस्पेक्श जारी है. ग्राउंड्समेन ने आउफील्ड को सुखाने के लिए बड़ी मात्रा में सॉडस्ट जाली है. लेकिन मुसीबत अभी गेंदबाजों के रनअप को लेकर दिख रही है. अंपायर मैदान में हैं और चर्चा कर रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 18:52 PM

    - बीसीसीआई ने ट्वीट कर मैच के बारे में जानकारी दी है और टॉस में देरी की बात बताई है. 

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 18:52 PM

    - भारत के लिए अहम है नागपुर टी20

    भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में अभी 1-0 से पीछे चल रही है. मोहाली में टीम इंडिया ने 200 रनों से ज्यादा का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा था. जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया था. नागपुर का मैच अगर नहीं होता है तो टीम इंडिया का सीरीज जीतने का सपना भी टूट सकता है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 23 Sep 2022, 18:30 PM

    - Ind vs Aus Live: टॉस में हुई देरी

    भारत और ऑस्ट्रेलिया  दूसरे मैच में टॉस में देरी होगी. आउटफील्ड गीली होने के कारण टॉस में देरी हुई है. 7 बजे एक बार फिर से ग्राउंड इंस्पेक्शन होगा. जिसके बाद ये पता चलेगा कि मैच होना है या नहीं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement