Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Deodhar Trophy 2023 में गरज रहा Riyan Parag का बल्ला, 5 दिन के भीतर दूसरा शतक जड़ टीम को दिलाई शानदार जीत

Deodhar Trophy 2023: राजस्थान रॉयल्स के मध्य क्रम के बल्लेबाज भले ही पिछले सीजन आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन देवधर ट्रॉफी में उनका बल्ला जमकर रन बरसा रहा है.

Deodhar Trophy 2023 में गरज रहा Riyan Parag का बल्ला, 5 दिन के भीतर दूसरा शतक जड़ टीम को दिलाई शानदार जीत

deodhar trohpy 2023 riyan parag smashed second centruy in just 5 days East Zone reach in final

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: मंगलवार को वेस्ट जोन के खिलाफ रियान पराग की नाबाद 102 रनों की पारी की बदौलत ईस्ट जोन ने देवधर ट्ऱॉफी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. रियान पराग का 5 दिनों के भीतर यह दूसरा शतक है. उन्होंने मंगलवार को पुडुचेरी में खेले गए देवधर ट्रॉफी 2023 के 14वें मुकाबले में वेस्ट जोन के खिलाफ 68 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ईस्ट जोन ने 7 विकेट गंवाकर 50 ओवर में 319 रन बनाए. 320 रन के लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी वेस्ट जोन की टीम 162 रन पर ही ढेर हो गई. इस तरह 157 रन से मुकाबला जीतकर ईस्ट जोन ने फाइनल में जगह पक्की कर ली. 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली नहीं, रोहित तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर के ये 5 बड़े रिकॉर्ड्स 

इससे पहले ईस्ट जोन की शुरुआत धमाकेदार रही और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े. विराट सिंह ने उतकर्ष सिंह के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को 100 के पार पहुंचाया. 52 गेंदों में उत्कर्ष सिंह 50 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तीन विकेट लगातार गिर गए और ईस्ट जोन ने 157 के स्कोर पर आधी टीम गंवा दिए. इसके बाद रियान पराग ने मोर्चा संभाला और विकेट कीपर बल्लेबाज कुशाग्र के साथ 150 रन की साझेदारी की. 

कुशाग्र 47 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपना पारी में 4 छक्के लगाए. दूसरी ओर रियान पराग जमे रहे और उन्होंने दूसरा शतक जड़ दिया. उन्होंने इससे पहले नॉर्थ जोन के खिलाफ 102 गेंदों में 131 रन की पारी खेली थी. उस मुकाबले में पराग ने 11 छक्के जड़ दिए थे. उस मुकाबले में भी कुशाग्र ने 98 रन का पारी खेली थी. उस मुकाबले में भी ईस्ट जोन ने 88 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. रियान पारी के अंत तक नाबाद रहे और 68 गेंदों में 102 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी की बदौलत ईस्ट दोन 319 रन बनाने में कामयाब रही. 

ये भी पढ़ें: T20 सीरीज में अफगानिस्तान से खा चुकी है मात, क्या वनडे में पाकिस्तान बचा पाएगी लाज? जानें पूरा शेड्यूल

320 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन की शुरुआत धुंआधार रही लेकिन तीसरे ओवर में ही उन्हें पहला झटका लग गया. राहुल त्रिपाठी खाता भी नहीं खोल सके और सरफराज खान 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आयरलैंड दौरे से भारतीय टीम में वापसी करने वाले शिवम दुबे भी इस मुकाबले में खाता नहीं खोल सके. मणीशंकर मुड़ा सिंह ने 5 विकेट चटकाकर वेस्ट जोन को 162 के स्कोर पर ही समेट दिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement