trendingPhotosDetailhindi4132965

SL Vs NZ Test Series: गॉल में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को हराकर भारत को दी टेंशन, पलट गया WTC प्वाइंट्स टेबल

SL vs NZ Test Series: श्रीलंका ने गॉल टेस्ट में न्यूजीलैंड को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में भी बड़ा फेरबदल हुआ है. न्यूजीलैंड को हराने के बाद श्रीलंका WTC प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-3 टीमों में आ गया है.

गॉल टेस्ट में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड (Sri Lanka Vs New Zealand Test Series) को 63 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ श्रीलंकाई टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी की उम्मीद भी बढ़ा दी है. न्यूजीलैंड की हार और श्रीलंका की जीत ने  वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल (WTC Points Table) में बड़ा फेरबदल कर दिया है. जानें अब मौजूदा प्वाइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस नंबर पर पहुंच गई है. 

1.Sri Lanka Vs New Zealand Test Series

Sri Lanka Vs New Zealand Test Series
1/5

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गॉल टेस्ट काफी रोमांचक रहा है.  श्रीलंका ने इसी के साथ टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने WTC के लिए अपनी मजबूत दावेदारी भी पेश कर दी है. गॉल टेस्ट में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य था. वक्त और अनुकूल लग रही परिस्थितियों के बाद भी कीवी टीम मेजबानों से मात खा गई है.



2.Prabath Jayasuriya 9 Wickets

Prabath Jayasuriya 9 Wickets
2/5

श्रीलंका की जीत में गेंदबाज प्रभात जयसूर्या का जादू चला है. कभी फिटनेस की वजह से इस खिलाड़ी को टीम में लिए जाने पर भी संशय था, लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने सबको जवाब दे दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट लेकर उन्होंने जीत में सबसे अहम रोल निभाया है.



3.SL Vs NZ Test Result WTC Points Table 

SL Vs NZ Test Result WTC Points Table 
3/5

न्यूजीलैंड को हराकर श्रीलंका अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-3 पर पहुंच गया है. टीम इंडिया अभी पहले नंबर पर और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. श्रीलंका की कोशिश जीत की लय बरकरार रखते हुए टॉप 2 में जगह बनाने की होगी, क्योंकि इस जीत के साथ टीम का आत्मविश्वास अपने चरम पर है. 



4.World Test Championship Points Table 

World Test Championship Points Table 
4/5

श्रीलंका 8 मैचों में 50 PCT के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. भारत 71.67 PCT के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि ऑस्ट्रेलिया 62.5 PCT के साथ तीसरे पायदान पर है.



5.World Test Championship Points Table Update

World Test Championship Points Table Update
5/5

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल की बात करें, तो 24 सितंबर तक की स्थिति में भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बाद चौथे नंबर पर न्यू42.86 PCT के साथ चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड है. इंग्लैंड के 42.19 पीसीटी के साथ पांचवें नंबर है. प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें फाइनल में खेलेंगी. 



LIVE COVERAGE