Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Sachin से हर चीज में आगे हैं Virat Kohli, देखें 500 मैच खेलने के बाद कौन कहां तक पहुंचा

Virat Kohli का फॉर्म जबसे वापस आया है, उनकी धुआंधार बल्लेबाजी एक बार फिर शुरू हो गई है, जिसके चलते उनकी तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से की जाने लगी है. विराट लगातार सचिन के रिकॉर्ड्स धराशाई करते जा रहे हैं.

Sachin से हर चीज में आगे हैं Virat Kohli, देखें 500 मैच खेलने के बाद कौन कहां तक पहुंचा

Virat Kohli vs Sachin Tendulkar

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने पोर्ट ऑफ स्पेन में शतक जड़कर अपने पुराने अंदाज की वापसी का सबूत दे दिया था. यह उनका 500वां इंटरनेशनल मैच था और इस मैच के बाद उनकी एक बार फिर सचिन तेंदुलकर से तुलना की जाने लगी है. इस तुलना के तहत आंकड़ों पर नजर डालें तो सचिन को विराट ने काफी पीछे छोड़ दिया है. शतक से लेकर रनों तक हर मोर्चे पर विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से आगे ही दिखते हैं. 

बता दें कि चार साल से विराट ने विदेशों में कोई शतक भी नहीं लगाया था. वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कोहली इसके करीब पहुंचे थे लेकिन 76 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे टेस्ट में उन्होंने शतक जड़कर सभी को अपनी ताकत का एहसास दिला दिया. सचिन ने 500 इंटरनेशनल मैच तक 75 शतक ठोके थे जबकि कोहली 76 शतक ठोक चुके हैं. हैरानी की बात ये है कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए विराट ने मास्टर ब्लास्टर से कम पारियां खेली और उनसे ज्यादा रन ठोक दिए थे. 

यह भी पढ़ें- टीम इंडिया को नहीं खलेगी बुमराह की कमी, रोहित शर्मा को है इस खतरनाक गेंदबाज पर पूरा भरोसा

हर मामले में सचिन से बेहतर हैं विराट 

बता दें कि सचिन ने 500 मैचों में 24874 रन बनाए थे. जबकि इतने ही मैचों की सचिन से कम पारियों में विराट ने 25582 रन बना लिए हैं. सचिन का एवरेज 48.48 था, जबकि विराट का एवरेज 53.63 का है. यह बताता है कि विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.

500 मैचों में विराट ने लगा दिए सचिन से ज्यादा शतक

सचिन का एक पारी का सर्वोच्च स्कोर 248 रनों का था, जबकि विराट का स्कोर 254 रनों का है. सचिन ने अपने 500वें मैंच तक 75 शतक लगाए थे, जबकि  विराट इतने ही मैचों में सचिन से ज्यादा यानी 76 शतक लगा चुके हैं. हाफ सेंचुरी की बात करें तो सचिन ने 500 मैचों में 114 रन बनाए थे, जबकि विराट 131 अर्धशतक ठोक चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- WI के खिलाफ रिकॉर्ड की झड़ी लगा देंगे रोहित शर्मा, हासिल करेंगे ये नए कीर्तिमान

पूरे करेंगे 13000 रन

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 13000 रन पूरे करने से महज 1 शतक दूर हैं. रन मशीन को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए महज 102 रन की आवश्यकता है. भारतीय टीम विंडीज के खिलाफ 27 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज करेगी. ऐसे में माना जा रहा है कि विराट इस मुकाम को भी जल्दी ही हासिल कर लेंगे. विराट अपने इस शतक के जरिए सचिन तेंदुलकर से लेकर रिकी पोटिंग सनथ जयसूर्या तक सभी को पीछे छोड़ देंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement