Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ED की रडार पर कैसे आईं KCR की बेटी कविता, क्या हैं सबूत, कितने गंभीर हैं उनके खिलाफ आरोप? जानिए सबकुछ

दिल्ली के कथित शराब घोटाले की जांच BRS नेता के कविता तक पहुंच गई है. आइए जानते हैं उनके खिलाफ क्या आरोप लगाए गए हैं.

ED की रडार पर कैसे आईं KCR की बेटी कविता, क्या हैं सबूत, कितने गंभीर हैं उनके खिलाफ आरोप? जानिए सबकुछ

BRS नेता के कविता. (फाइल फोटो)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: तेलंगाना के मुख्यमंत्री और BRS चीफ केसीआर की बेटी के कविता दिल्ली शराब घोटाला केस में बुरी तरह फंस गई हैं. शनिवार को उनसे पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलब किया है. ईडी अरुण पिल्लाई के सामने बिठाकर के कविता से पूछताछ कर सकती है. अरुण पिल्लई इस केस में गिरफ्तार आरोपी हैं. के कविता के खिलाफ जांच एजेंसी ने कुछ सबूत कथित तौर पर जुटाए हैं, जिसकी वजह से उन पर शक गहराता जा रहा है.

के कविता के खिलाफ भी गंभीर आरोप हैं.ऐसी स्थिति में अगर जांच एजेंसी को लगा कि पूछताछ को आगे बढ़ाने की जरूरत है तो उनकी कस्टडी ली जा सकती है. आइए समझते हैं क्या है यह पूरा केस.

इसे भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: ईडी के सामने पेश हुईं KCR की बेटी के कविता, पूछताछ जारी


मनीष सिसोदिया, केजरीवाल और कविता का राजनीतिक कनेक्शन

बुच्ची बाबू ने 23 फरवरी को दिए गए एक बयान में कहा था कि के कविता, मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल के बीच आबकारी नीति को लेकर राजनीतिक सहमति थी. विजय नायर कविता को समझा रहा था कि आबकारी नीति को लेकर किया जा सकता है.

6% आम आदमी पार्टी को रिश्वत

दिनेश अरोड़ा का विजय नायर ने एक ऐसी डील की रूपरेखा तैयार की थी, जिसके तहत 12 प्रतिशत में से 6 प्रतिशत लाभ आम आदमी पार्टी को रिश्वत के तौर पर दिया जा सकता था.

विजय नायर के साथ करीबी रिश्ते

ईडी को जांच में यह बता चला है कि विजय नायर की मेन डीलर था और कॉर्डिनेशन का काम वही देखता था. उसी ने के कविता से पैसे के बारे में बातचीत की थी.

यह भी पढ़ें- समन के बाद भी CBI के सामने पेश नहीं होंगे तेजस्वी यादव, बेहोश हुईं पत्नी

दिल्ली बैठक में के कविता की मौजूदगी 

दिनेश अरोड़ा और अरुण पिल्लई का दावा है कि 2022 में शराब नीति को लेकर एक बैठक हुई थी, जिसमें दिनेश अरोड़ा, अरुण पिल्लई, विजय नायर और के कविता भी मौजूद थे. रिश्वत की वसूली को लेकर चर्चा हुई थी. 

घोटाले में थी सक्रिय भूमिका 

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक कविता इस घोटाले में एक्टिव पार्टनर थीं. वह अरुण पिल्लाई और अपने अन्य सहयोगियों के बारे में निर्देश दे रही थीं.

कितने गंभीर हैं कविता पर आरोप?

ED दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से छानबीन कर रही है. इस केस में कविता के सहयोगी जेल में बंद हैं. अरुण पिल्लाई, कविता का करीबी है. उस पर आरोप है कि AAP को शराब नीति में बदलाव के लिए 100 करोड़ रुपये का घूस दिया था. यह सब कविता के इशारे पर हुआ था.

कविता पर आरोप है कि उन्होंने घूसखोरी से शराब नीतियों में बदलाव किया और पैसे वसूले. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली शराब नीति की CBI जांच के आदेश दिए थे. बाद में शराब नीति वापस ली गई थी. मनीष सिसोदिया इस केस में जेल में बंद हैं. केस की छानबीन जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement