Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

What Jhumka Out: पुराने गाने की धुन को लेकर बनाया 'व्हाट झुमका', गाना सुनकर फैंस बोले 'कुछ तो नया करते'

What Jhumka Song Released: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की स्टारर फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का दूसरा गाना What Jhumka रिलीज हो चुका है. आइए जानते हैं कैसा लगा फैंस को ये नया सॉन्ग.

Latest News
What Jhumka Out: पुराने गाने की धुन को लेकर बनाया 'व्हाट झुमका', गाना सुनकर फैंस बोले 'कुछ तो नया करते'
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) का नया गाना व्हाट झुमका (What Jhumka Song Released) रिलीज हो गया है. इस गाने में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का जबरदस्ट डांस देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि 'What Jhumka'  इस फिल्म का दूसरा गाना है. इससे पहले मेकर्स ने 'तुम क्या मिले' रिलीज किया था. इस रोमांस नंबर को फैंस का खूब सारा प्यार भी मिला था.  तुम क्या मिले गाने में जहां रणवीर और आलिया को बर्फ से ढके पहाड़ों में रोमांस करते हुए दिखाई दिए थे वहीं व्हाट झुमका गाने में  इन हाउस लोकेशन में पार्टी थीम में खूब थिरकते हुए नजर आ रहें हैं. इस गाने पर लोगों ने अपना प्यार दिखाना शुरू कर दिया है.

पुराने गाने की धनु पर बनाया What Jhumka

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का नया सॉन्ग व्हाट झुमका अब रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में इस नए गाने को पुराने गाने की धुन झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में को फोकस में रखते हुए बनाया गया है. इस गाने के सामने आते के साथ ही लोगों ने अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिया और लोगों ने कहा 'कुछ तो नया करते'. आपको बता दें कि फिल्म का जो पहला गाना जो रिलीज किया गया था 'तुम क्या मिलें' उसमें डायरेक्टर यश चोपड़ा की पुरानी फिल्मों की तरह रोमांटिक तरीके से गाने को फिल्माया गया था.

ये भी पढ़ें: द फैमिली मैन वेब सीरीज की मां-बेटी की हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान में दमदार एंट्री

पुराने दर्शकों को भी सिनेमाघरों में लाना चाहते हैं करण जोहर

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की स्टोरी जिस तरह से लिखी गई है, जिस तरह से इसके गाने फिल्माए जा रहे हैं और जिस तरह से इसके अंदर  70-80 के दशक के कलाकारों को लिया गया है. इससे एक बात तो साफ जाहिर है कि करण जोहर इस फिल्म के जरिए काफी बड़े पैमाने पर दर्शकों को आकर्षित करना चाह रहे हैं. एक फैमिली ड्रामा फिल्म होने के नाते भी करण जोहर यह उम्मीद लगा रहे हैं कि उनकी फिल्म को देखने के लिए वो लोग भी आए जो 70-80 के दशक में धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी जैसे स्टार्स की एक्टिंग को लेकर फिदा हो जाया करते थे. वरना कोई और वजह तो रही नहीं होगी जो उन्होंने 'व्हाट झुमका' गाने की पूरी थीम 'झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में' गाने की तर्ज पर रखी.

ये भी पढ़ें:-जवान फिल्म के लिए शाहरुख खान ने किया विजय सेतुपति का धन्यवाद, जानें क्या बोले एक्टर

फिल्म में है पुराने कलाकारों का तड़का 

आपको बता दें कि 28 जुलाई को रिलीज होने वाले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी भी शामिल हैं. इस फिल्म से डायरेक्टर करण जोहर ने भी सात साल बाद इंडस्ट्री में कमबैक किया है. हालाकि बीच-बीच में उन्होंने नेटफ्लिक्स की एंथोलॉजी लस्ट स्टोरीज़ और घोस्ट स्टोरीज़ में कुछ शॉर्ट्स का निर्देशन किया, लेकिन उनकी डायरेक्ट की हुई आखिरी फीचर फिल्म ऐ दिल है मुश्किल (2016) थी. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की कहानी और पटकथा इशिता मोइत्रा, शशांक खेतान और सुमित रॉय ने लिखी है. यह फिल्म एक फैमली ड्रामा है जिनसे फैंस और फैमिली को काफी उम्मीदें हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

/embed frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement