Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Daler Mehndi ने वर्चुअल दुनिया में खरीदी जमीन, जानें क्या है 'बल्ले- बल्ले लैंड'?

भारत के पहले पॉप स्टार Daler Mehndi ने मेटावर्स वर्ल्ड में अपनी एक जगह खरीद ली है. इस जगह को उन्होंने एक खास नाम भी दिया है.

Latest News
Daler Mehndi ने वर्चुअल दुनिया में खरीदी जमीन, जानें क्या है 'बल्ले- बल्ले लैंड'?
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) के गानों को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं. उन्हें भारत का पहला पॉप स्टार माना जाता है. हाल ही में वो एक अनोखे कारनामे की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, उन्होंने 'बल्ले बल्ले लैंड' (Balle Balle Land) नाम से मेटावर्स वर्ल्ड (Metaverse World) में एक जगह खरीद ली है. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बन गए हैं. इतना ही नहीं दलेर मेहंदी मेटावर्स पार्टी नाइट में कॉन्सर्ट करने वाले पहले भारतीय गायक भी हैं.

होली पर हुआ लॉन्च
 
दलेर मेहंदी ने मेटावर्स पार्टी नाइट कॉन्सर्ट एक धमाकेदार पर्फोरमेंस दी जिसे दुनियाभर में 20 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा था. दिलचस्प बात ये भी है कि ट्रैविस स्कॉट, जस्टिन बीबर, मार्शमैलो और एरियाना ग्रांडे जैसे स्टार भी इस कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे. मेटावर्स की दुनिया में 'बल्ले बल्ले लैंड' भारत की तरफ से ली जाने वाली पहली जगह है. दलेर मेहंदी की तरफ जारी बयान के अनुसार इस लैंड को होली पर लॉन्च किया गया था.

बल्ले- बल्ले लैंड पर बोले दलेर मेहंदी

बता दें कि बल्ले बल्ले लैंड में दलेर मेहंदी से जुड़े सामान को नॉन फंजिबल टोकन (एनएफटी) की तरह रखा जाएगा. बल्ले बल्ले लैंड में दलेर मेहंदी का एक विशाल स्टेचू भी है जो पॉपस्टार और विभिन्न कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कॉन्सर्ट को होस्ट करता दिखेगा. वहीं, दलेर मेहंदी ने मेटावर्स पार्टी नाइट पर बात करते हुए मीडिया से कहा कि 'मैं बड़े खुले मन के साथ मेटावर्स पार्टी नाइट में गया था और वहां मेरा अनुभव बहुत शानदार रहा. गाने सुनने वाले लोग अब ऑनलाइन आ चुके हैं. लाइव गाना सुनने का अपना अलग आकर्षण है लेकिन मेटावर्स अलग है. मुझे पार्टी नाइट में पर्फोरमेंस देकर मजा आया इसलिए मैंने बल्ले बल्ले लैंड बनाया है. 

क्या है मेटावर्स? 
साधारण शब्दों में कहें तो मेटावर्स एक वर्चुअल दुनिया है जहां सब कुछ वर्चुअली होता है. यहां आपकी एक अलग पहचान होती है. इस वर्चुअल दुनिया में आप घूमने फिरने के अलावा दोस्तों के साथ पार्टी भी कर सकते हैं. मेटावर्स में ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी तकनीक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- The Kashmir Files के डायरेक्टर के ऑफिस में घुस आए दो बदमाश, जमकर की मारपीट-उपद्रव

ये भी पढ़ें- अनुपम खेर से विवेक अग्निहोत्री तक, जानिए The Kashmir Files के लिए किसने ली सबसे ज्यादा फीस

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement